कार न्यूज़

नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम S वेरिएंट की तस्वीरें सामने आईं

Ford Ecosport Titanium S

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी – 1.5 लीटर डीजल और 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल।

फोर्ड इन दिनों ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है, भारत में इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस बार इसका स्पोर्टी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा और टाटा नेक्सन से होगा। फोर्ड का दावा है कि उसका नया पेट्रोल इंजन 7 फीसद CO2 उत्सर्जन को कम करेगा और ईंधन दक्षता को बढ़ाएगा।

स्पोर्टी वेरिएंट को ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम S नाम से पेश किया जाएगा, हाल ही में इस वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम S को टॉप वेरिएंट टाइटेनियम पर तैयार किया है। चर्चाएं हैं कि फीगो S और एस्पायर S की तरह नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम S के डिजायन में भी कई कॉस्मेटिक बदलाव नज़र आएंगे। फोटो गैलरी – न्यू फोर्ड इकोस्पोर्ट में कंपनी ने दिए हैं ये खास फ़ीचर्स

नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम S की स्पाई तस्वीरें 

कैमरे में कैद हुई नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम S में स्मोक्ड हैडलैंप्स, क्रोम फिनिशिंग वाली ग्रिल और स्पोर्टी अलॉय व्हील दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन में स्पोर्टी अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। देखने वाली बात ये होगी कि कैमरे में कैद हुई ईकोस्पोर्ट को कंपनी भारत में लॉन्च करती है या फिर दूसरे देशों में निर्यात करती है। पढ़े – फोर्ड लॉन्च करेगा नई प्रीमियम हैचबैक

इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है जो कि 99bhp की पावर जनरेट करेगा। आपको बता दें कि अभी हाल ही में फोर्ड ने अपना 1.5 लीटर Ti-VCT, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन पेश किया है। कंपनी यह इंजन देश और दुनिया में मौजूद अपने ग्राहकों को जल्द उपलब्ध कराएगी।

हालांकि अभी तक कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि वह इस कार को बाजार में कब लॉन्च करेगी, लेकिन इससे इतना तो साफ है कि कंपनी इसे लॉन्च करने से पहले अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रही है। डीलर्स का कहना है कि साल खत्म होने से पहले यह वेरिएंट बाजार में आ सकता है। देखें – 2018 फोर्ड फिगो की पहली तस्वीरें 

फोटो गैलरी 

Image Source

Most Popular

To Top