कार न्यूज़

निसान नोट की खुफिया तस्वीरें सामने आईं, टेस्टिंग के लिए भारत लाई गईं

निसान नोट ई-पावर

निसान नोट ई पावर में HR12DE 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और EM57 इलेक्ट्रिक मोटर है.

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान बहुत जल्द भारत में नोट ब्रांड से कार लॉन्च करने वाली है. निसान नोट की कुछ कारें स्थानीय स्तर पर टेस्टिंग के लिए भारत लाई गईं हैं. आॅटो की एक वेबसाइट ने इसकी कुछ खुफिया तस्वीरें छापी हैं. इस कार को टेस्टिंग के दौरान तमिलनाडु में देखा गया है, जहां निसान इंडिया की रिसर्च एंड डेवलपमेंट की फैक्टरी है. ये फैक्टरी निसान और रेनो की साझेदारी में स्थापित की गई है.

निसान नोट अब सेकेंड जेनरेशन कार लाने की तैयारी में है, जबकि इसका फेसलिफ्ट मॉडल ही पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. ये कार कॉम्पैक्ट हैचबैक और एमपीवी का मिक्स बताया जा रहा है. ये निश्चित तौर पर इंडिया बाउंड मॉडल नहीं है. ये कार 4 मीटर पर 4100 एमएम लंबी है और 5सीटर है. इसे वी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया था जोकि भारतीय मार्केट में सफल नहीं मानी गई. पढ़े – न्यू जनरेशन निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा

स्पाई तस्वीरें 

अब निसान नोट को जापान से लाया गया है, जहां ये ई—पावर वैरिएंट में है और काफी सफल भी रही है. पिछले महीने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, निसान अपनी नोट ई—पावर इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. भारत सरकार भी देश में इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में तमाम कंपनियां देश में जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक कार का मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं. निसान नोट की जो खुफिया तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें ई—पावर बैज कहीं भी बॉडी पर नहीं देखा गया है, पर शायद ये जानबूझकर छिपाया गया है. देखें – 2018 निसान माइक्रा की तस्वीरें और डिटेल्स

निसान नोट ई पावर में HR12DE 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और EM57 इलेक्ट्रिक मोटर है. पेट्रोल इंजन 79 पीएस की पावर और 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर से 109 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जेनरेट होता है. इसे बाहर से चार्ज करने की जरूरत नहीं है, इसका पेट्रोल इंजन ही छोटे 1.5 kWh बैटरी को चार्ज कर देता है.

नोट ई पावर के माइलेज की बात करें तो ये बेहद अच्छा है. कंपनी के मुताबिक ये एक लीटर में 37.2 किमी तक जाती है. निसान इंडिया के लिए इस मॉडल को भारत में लॉन्च करना एक चुनौती हो सकती है क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद इस हाइब्रिड कार की कीमत बड़ा सवाल होगी. पढ़ें – किक्स होगी निसान इंडिया की अगली कॉम्पैक्ट एसयूवी

फोटो गैलरी 

Image Source

Most Popular

To Top