कार न्यूज़

वैरिएंट के आधार पर हुआ नई फोर्ड इकोस्पोर्ट के फ़ीचर्स का खुलासा

2017 Ford EcoSport Facelift India Launch

नई फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट 5 वैरिएंट में उपलब्ध होगी- एमबीनेट, ट्रेंड, ट्रेंड +, टाइटेनियम और टाइटेनियम+।

छोटी SUV या कॉम्पैक्ट SUV जो भी कहें लेकिन देश में इस सेगमेंट ने अपनी पकड़ बना ली है, और अभी हाल ही में आई टाटा की नेक्सन ने अपने स्टाइल और कम कीमत से ग्राहकों को काफी हद तक लुभाया है, जिसका नतीजा इस गाड़ी पर लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है। इसी के चलते अब अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड अगले महीने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार EcoSport का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की लॉन्चिंग जल्द ही होगी। यह कार लॉन्चिंग से पहले ही कई बार देखी जा चुकी है जिसके चलते कार के लुक और फीचर्स का खुलासा हो चुका है।

हाल ही में कार के बारे मे जो जानकारी मिली है उसके आधार पर फेसलिफ्ट 5 वैरिएंट में उपलब्ध होगी। जिसमें पहला वैरिंएट एमबीनेट, ट्रेंड, ट्रेंड +, टाइटेनियम और टाइटेनियम+ हैं। पढ़े – न्यू फोर्ड इकोस्पोर्ट में कंपनी ने दिए हैं ये खास फ़ीचर्स

फोटो गैलरी 

वैरिएंट के हिसाब से आई जानकारी के अनुसार जो फीचर सभी वैरिंएट में मिलेंगे वह हैं ABS के साथ EBD, फ्रंट डयूल एयरबै्ग, फ्रंट सीट बैल्ट, क्रैश अनलोकिंग सिस्टम, पावर डोर लॉक, इमरजेंसी ब्रेक लाइट। ब्लूटूथ और AM/FM के साथ 4 स्पीकर आॅडियो सिस्टम, USB और Aux-in भी सभी वैरिएंटस में मौजूद होंगे। पढ़े – फोर्ड लॉन्च करेगा नई प्रीमियम हैचबैक

बेस Ambiente वैरिएंट में हैलोजन हैडलैप्स लगे हैं जो कि फ्रंट और रियर के लिए इस्तेमाल होंगे। वहीं ट्रेंड में कंपनी ने illuminated डयूल USB पोर्ट दिया है के साथ स्टीरिंग mounted ओडियो सिस्टम दिया है। इसके साथ ही एंड्राइड कंट्रोल्स्, मोबाइल नेविगेशन दिया है। इसमें एप्प्ल कार प्ले और एंड्राइड आॅटो सिस्टम भी दिए हैं। ट्रेंड + की बात करतें तो इसमें कई एडीशनल फीचर हैं।इसमें puddle लैप्स के साथ पावर फोल्डिंग ORVMs लगा है। साथ ही ड्राइवर की सीट की हाइड भी उसी के अनुसार एडजस्ट हो सकती है। इसमें कंपनी ने काफी मजबूत सेंसर लगाए है और रियर पार्किंग सेंसर भी इस कार में आपको मिल सकता है। देखें – 2018 फोर्ड फिगो की पहली तस्वीरें 

फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट के इंजन स्पेसिफेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही आॅप्शन दिए हैं। हालांकि अभी तक डीजल इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन पेट्रोल के बारे में हम आपको जानकारी दे सकते हैं। फेसलिफ्ट में पेट्रोल आॅप्शन में कंपनी ने 1.5 लीटर का तीन सिलिंडर ड्रैगन सीरिज पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। यह इंजन 121 BHP की पावर के साथ 150 Nm टार्क जेनरेट करता है। कंपनी इस कार के जरिए अपने ड्रैगन सीरीज पेट्रोल इंजन को भारतीय बाजार में लाने जा रही है।

Most Popular

To Top