कार न्यूज़

मारुति अर्टिगा क्रॉसओवर ‘YHB’ पर कंपनी कर रही है काम

Maruti Ertiga Crossover Price in India

नई मारुति अर्टिगा क्रॉसओवर YHB नए हार्टक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

आॅटोमोबाइल सेक्टर में मारुति सुजकी की गाड़ियों और उनके लिए लोगों की पसंद के बारे में सभी जानते हैं। अब मारुति अपनी जगह क्रॉसओवर और एसयूवी गाड़ियों के बीच भी पक्की करना चाहती है। इसलिए कंपनी अपने 3 नए मॉडल पर काम कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी की यह गाड़ियां 2021 तक मार्केट में आ सकती हैं। उनमें से एक अर्टिगा MPV का क्रॉसओवर वर्जन है जिसे कंपनी ने अभी मारुति YHB कोडनेम दिया है।

आपको बता दें कि मारुति अर्टिगा क्रॉसओवर का कॉन्सेप्ट 2015 में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो (IIMS) में दिखाई गया था। नई मारुति अर्टिगा क्रॉसओवर YHB नए हार्टक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें मारुति की बलेनो और न्यू जनरेशन डिजायर भी एक है। अर्टिगा क्रॉओवर का लुक रेगुलर अर्टिगा MPV से बड़ा और पावरफुल होगा। स्टाइल एलीमेंट के रूप में इसमें लार्ज हनीकोब ब्लैक मैश ग्रिल, लोवर ब्लैक प्लास्टिक बंपर हैं जो कि फोग लैंप्स के साथ हैं। इसके साथ ही 18 इंच के एलॉय व्हील्स भी लगे हैं। पढ़े – मारुति वैगन आर 7 सीटर MPV (YJC) की लॉन्च डिटेल्स का हुआ खुलासा

फोटो गैलरी

अर्टिगा क्रॉसओवर की कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि मारुति सुजकी का प्रोडक्ट होने के कारण यह गाड़ी भी आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेगी। मारुति की गाड़ियां हमेशा से मार्केट में अफोर्डबेल कीमत पर ही मिलती है। इसलिए अर्टिगा क्रॉसओवर की कीमत भी कंपनी ने ज्यादा न रखकर 8 से 10 लाख रुपये के बीच में ही रखी है। हालांकि अपने पहले मॉडल की अपेक्षा यह गाड़ी थोड़ी सी महंगी जरूर है। फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

Maruti Ertiga Crossover 4

इसके इंजन के बारे में बात करें तो अभी इसके बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पेट्रोल आॅप्शन में कंपनी 1.4-litre K-Series VVT का इंजन दे सकती है। हालांकि अफवाह तो यह भी है कि मारुति अपनी इस अर्टिगा क्रॉसओवर को पावरफुल बनाने के लिए इसमें हाई पावर भी दे सकती है। ट्रांसमिशन आॅप्शन में इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और आॅटोमैटिक यूनिट आ सकता है। पढ़े – 2017 मारुति सिलेरियो फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी डिटेल्स 

जब अर्टिगा की इंजन डिटेल्स के बारे में ही पुष्टि नहीं हुई है तो फिर माइलेज के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। इसलिए हम कंपनी द्वारा इसके डिटेल्स् की आधिकारिक घोषणा के बाद आपको माइलेज संबंधी आं​कड़ों के बारे में बता पाएंगे। लेकिन इतना तो साफ है कि यह क्रॉसओवर अपने सेगमेंट की कारों पर काफी भारी पड़ने वाली है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा बीआर वी और आने वाली रेनो MPV से होगा।

Image Courtesy – Paultan
Information Source – ET Auto

Most Popular

To Top