कार न्यूज़

6 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी रेनो कैप्चर, लग गई मोहर

Renault Captur Uneviled

रेनो कैप्चर में डस्टर वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे।

अगर आप प्रीमियम और आकर्षक डिजायन के साथ-साथ दूसरों से अलग दिखने वाली एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर साबित हो सकती है। दरअसल रेनो ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम एसयूवी कैप्चर को भारत में उतारने की घोषणा कर दी है, कंपनी के अनुसार रेनो कैप्चर को 6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

इसका मुकाबला हुंदई क्रेटा से होगा। रेनो कैप्चर का इंडियन मॉडल M0 प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगा। बताते चलें कि इसी प्लैटफॉर्म पर रेनो डस्टर एसयूवी भी बनी है। 4,329mm लंबी, 1,813mm चौड़ी और 1,613mm हाइट वाली रेनो कैप्चर का वीलबेस 2,673mm है। इस कार ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है। पढ़े – भारतीय बाजार में क्विड फैमिली में 3 नए मॉडल लाएगी रेनो

फोटो गैलरी 

रेनो कारों की रेंज में इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैप्चर एसयूवी कई वेरिएंट में मिलेगी, भारत में इसका टॉप वेरिएंट प्लेटिन उतारा जा सकता है। इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, 17 इंच के अलॉय व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम समेत कई फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। पढ़े – नई रेनो डस्टर से जुड़ी सभी जरुरी बातें 

रेनो कैप्चर के प्लेटिन वेरिएंट में गोल्डन इंटीरियर थीम, लैदर सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स और एलईडी हैडलैंप्स जैसे फीचर आएंगे। इस में डायमंड डेक और अर्बन कनेक्ट ग्राफिक्स कस्टमाइजेशन का विकल्प भी मिलेगा, जो इसे दूसरी एसयूवी से अलग और खास बनाएगी। फोटो गैलरी – महिंद्रा XUV500 को टक्कर देने आ रही रेनो कैप्चर

भारत आने वाली रेनो कैप्चर में डस्टर वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। रेनो कैप्चर में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 106 पीएस की पावर देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। डीज़ल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि रेनो कैप्चर की कीमत 13 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

Most Popular

To Top