कार न्यूज़

सुज़ुकी एलिवियो प्रो (मारुति सियाज फेसलिफ्ट) का चाइना में हुआ खुलासा

2018 Maruti Ciaz India 1

2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो में लार्जर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

कुछ दिनों पहले ही हमने आपको 2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो के बारे में जानकारी दी थी। दिलचस्प बात यह है कि इसे कुछ लोग मारुति सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार के नाम से भी जानते हैं। कार को चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, लेकिन अब इस कार को साइड रखके सुजकी ने मॉडल सुज़ुकी एलिवियो प्रो के बारे में जानकारी रिवील की है।

इसकी जानकारी अगस्त में हुए 2017 Chengdu मोटर शो के दौरान रिवील की गई। लेकिन अब चाइनीज मार्केट में इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह चाइनीज स्पेक मॉडल अपने अपडेट अवतार में आएगी। इस सेडान में कंपनी ने काफी कुछ बदला है जिसमें इसके अपडेट वर्जन में काफी नए बदलाव किए गए हैं। वहीं कार के एक्टीरियर के साथ कई एडीशनल फीचर जोड़े गए हैं। 2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो में नेमप्लेट अलग से जोड़ी गई है जबकि कार के डायमेंशन में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किया है। तस्वीरें – पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई जनरेशन मारुति अर्टिगा

2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो (नई सियाज़) की फोटो गैलरी 

एलिवियो प्रो में जो सबसे ज्यादा अलग नजर आ रहा है। वह है नया सिंगल फ्रेम ग्रिल जो सबसे ज्यादा नजर भी आ रहा है। इसी के साथ इसमें नया बंपर भी लगाया गया है और क्रोम लाइन के साथ फो्ग लैंप्स भी मौजूद हैं। खास बात यह है कि इसे अलग बनाने के लिए और प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इस मॉडल में फोग लैंप्स को रिवाइज्ड किया है। हालांकि कार की हैडलाइट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें नए मल्टीस्पोक 16 इंच के डयूल टोन एलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं। पढ़े – अगले साल लॉन्च हो सकती है नई मारुति बलेनो

फीचर की बात करें तो 2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो में लार्जर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है कि यह सिस्टम एप्प्ल कारप्ले एंड एंड्रोयड कनेक्टिविटी। इसके अलावा एलिवियो प्रो में स्टार्ट—स्टॉप बटन, कीलैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, आॅटो क्लाइमेंट कंट्रोल और भी कई फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से कार में एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ईएसपी जैसे फीचर खासतौर पर दिए गए हैं।

Most Popular

To Top