कार न्यूज़

पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई जनरेशन मारुति अर्टिगा

2018 मारुति अर्टिगा

नई मारुति अर्टिगा भारत में अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश हो सकती है।

पिछले कई दिनों से खबर चल रही थी कि मारुति सुजुकी अब अपनी फैमिली कार अर्टिगा का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है और कंपनी ने अपनी नई जनरेशन अर्टिगा की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन अब पहली बार इसकी टेस्टिंग के दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि स्पाई कैमरे से ली गई हैं। जिस मॉडल की झलक सामने आई है उसका लुक काफी हद तक अर्टिगा से मिलता है।

आपको बता दें कि अर्टिगा का पहला लॉन्च 2012 में हुआ था और फिर इस MPV ने अपना पहला मेकओवर 2015 में किया था। उम्मीद जताई ता रही है कि मारुति अर्टिगा को मारुति सुजकी ने सुजुकी के नए जनरेशन प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। जो कि पहले से काफी सेफ और हल्का है। जानकारी मिल रही थी कि अर्टिगा को कंपनी भारत में अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। साथ ही इस गाड़ी को मिड 2018 में लॉन्च भी किया जा सकता है। पढ़े – 2017 मारुति सिलेरियो फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी डिटेल्स 

स्पाई तस्वीरें 

इसमें वैसे ही रांउड फॉग लैंप्स नजर आए हैं जैसे कि अर्टिगा में लगे हैं। इसके अलावा फ्रंट विंडस्क्रीन और विंग मिरर्स भी नजर आए हैं। हालांकि हैंडलैप्स क्लस्टर को रिडिजाइन किया गया है। इसमें कंपनी ने एडिश्नल के तौर पर ग्रिल के पास इंडीकेटर लैप्स लगाए हैं। इन सभी के अलावा यदि आप इस मॉडल का साइड लुक देखें तो आपको यह अर्टिगा की लाइट वर्जन कार ही नजर आएगी। यदि इसके डायमेंशन की बात करें तो यह 4,265mm की लेंथ रखती है जो कि थाइलैंड में हाल ही में लॉन्च हुई थाइलैंड स्पेक मॉडल से थोड़ा सा 4,325mm लंबी है। जानें – क्या खास है नई मारुति सुजकी S-क्रॉस फेसलिफ्ट में 

बाजार में मौजूद अर्टिगा पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है। ​अर्टिगा में पावर की बात करें तो यह 1.4 पेट्रोल इंजन के साथ 91bhp पावर और 130Nm का टार्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन आॅप्शन में इसमें मैन्यूअल और एमटी गेयरबॉक्स उपलब्ध है।

Spy Image Courtesy – teambhp

Most Popular

To Top