कार न्यूज़

सुजुकी एलिवियो फेसलिफ्ट (मारुति सियाज फेसलिफ्ट) की डिटेल्स् का हुआ खुलासा

2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो

2017 सुजकी एलिवियो प्रो सेडान में 121bhp, 1.6 लीटर G-INNOTEC VVT का पेट्रोल इंजन लगा है

कुछ दिनों पहले ही हमने आपको 2017 सुज़ुकी एलिवियो की लीक हुई तस्वीरों के बारे में जानकारी दी थी। इसे कुछ लोग मारुति सुज़ुकी सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार के नाम से भी जानते हैं। कार को चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, लेकिन अब इस कार को साइड रखके सुजकी ने मॉडल सुज़ुकी एलिवियो प्रो के बारे में जानकारी रिवील की है।

इसकी जानकारी 2017 Chengdu मोटर शो के दौरान रिवील की गई। इस मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं जबकि इंटीरियर में कंपनी ने कुछ नए फीचर एड किए हैं। रिपोर्ट की मानें तो 2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो में नेमप्लेट अलग से जोड़ी गई है जबकि कार के डायमेंशन को पहले जैसा ही रखा गया है। पढ़े इनके बारे में – नई मारुति स्विफ्ट स्पोर्टनई-जनरेशन मारुति आल्टो

2017 सुज़ुकी एलिवियो फोटो गैलरी 

कार में किए गए अपडेट के बारे में बात करें तो इसमें आपको कई छोटे—छोटे बदलाव देखने को मिल जाएंगे। एलिवियो प्रो में जो सबसे ज्यादा डोमिनेट कर रहा है वह है नया सिंगल फ्रेम ग्रिल जो सबसे ज्यादा नजर भी आ रहा है। इसी के साथ इसमें नया बंपर भी लगाया गया है और क्रोम लाइन के साथ फो्ग लैंप्स भी मौजूद हैं।

कार को प्रीमियम लुक देने के लिए ही कंपनी ने इस मॉडल में फोग लैंप्स को रिवाइज्ड किया है। हालांकि कार की हैडलाइट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें नए मल्टीस्पोक 16 इंच के डयूल टोन एलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं। देखें – नई सुजुकी जिमनी SUV की लीक तस्वीरें

Suzuki Alivio Facelift 5

कार के केबिन की बात करें तो कंपनी ने इसमे काफी बदलाव किए हैं। 2017 सुज़ुकी एलिवियो प्रो में लार्जर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है कि यह सिस्टम एप्प्ल कारप्ले और एंड्रोइड को सपोर्ट करेगा कि नहीं। इसके अलावा एलिवियो प्रो में स्टार्ट—स्टॉप बटन, कीलैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, आॅटो क्लाइमेंट कंट्रोल और भी कई फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से कार में एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ईएसपी जैसे फीचर खासतौर पर दिए गए हैं। फोटो गैलरी – 2018 आॅटो एक्सपो में मारुति की इन 5 कारों पर होगी सबकी नजर

चीन में एलिवियो प्रो के इंजन की बात करें तो 2017 सुजकी एलिवियो प्रो में 1.6 लीटर G-INNOTEC VVT का पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 121bhp पावर के साथ 158Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस सिडान में 6 स्पीड आॅटोमैटिक और 5 स्पीड मैन्यूअल यूनिट लगी है। हालांकि भारत में ​सियाज़ फेसलिफ्ट में 1.3 के बजाए 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है।

Most Popular

To Top