कार न्यूज़

भारत में नई MPV लॉन्च करेगी रेनो, कंपनी ने लगाई मोहर

New Renault 7 Seater MPV

रेनो अपनी नई MPV में CMF-A प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी, जो क्विड व डटसन रेडी-गो में इस्तेमाल हो चूका है.

कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया के मालिकाना हक वाले रेनो ग्रुप ने भारत में आगामी योजनाओं की घोषणा की है। रेनो समूह ने साल 2017 से 2022 के बीच होने वाली लॉन्चिंग का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि इस बीच चार गाड़ियां भारत में लॉन्च की जाएगी, जिसमें से एक कॉम्पैक्ट MPV (मल्टी-पर्पज व्हीकल) कार होगी।

फ्रांस की यह ऑटोमेकर इस MPV कार में CMF-A प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रेनो क्विड व डटसन रेडी-गो जैसी कारों में हो चुका है। रेनो समूह ने अपने बयान में कहा, “हम इस कॉम्पैक्ट MPV कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगे। यह कार 4-मीटर लंबी होगी, लेकिन कई यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी।” पढ़े – भारतीय बाजार में क्विड फैमिली में 3 नए मॉडल लाएगी रेनो

Renault Compact MPV for India

वर्तमान में भारत के MPV मार्केट पर टोयोटा इनोवा और मारुति सुजुकी Ertiga ने कब्जा जमाया हुआ है। विरोधी कंपनियों को चुनौती देने के लिए इस 4 मीटर एमपीवी कार में कंपनी नए और प्रीमियम फीचर्स देगी। रेनो इंडिया वर्तमान में भारत में तीन मॉडल की बिक्री कर रही है, जिसमें क्विड हैचबैक, डस्टर एसयूवी, लॉजी एमपीवी शामिल हैं। पढ़े – नई रेनो डस्टर से जुड़ी सभी जरुरी बातें 

Most Popular

To Top