कार न्यूज़

अगले साल लॉन्च हो सकती है नई मारुति बलेनो

नई मारुति बलेनो की कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है।

जेपनीज आॅटोमेकर सुजकी ने बलेनो के नेमप्लेट से एक प्रीमियम हैचबैक को 2015 में रि—इंट्रोडयूस किया था। सह सुजुकी iK-2 कान्सेप्ट था जो कि 2015 जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। हालांकि इसका प्रोडक्शन अवतार 2015 फ्रेंकफर्ट मोटर शो के दौरान दिखाया गया।

मारुति से बलेनो को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था जिसे यूरोपियन मार्केट में 2016 में लाया गया। रिपोर्ट की मानें तो अब फिर से यह जेपनीज कार मेकर कंपनी बलेनो के अपडेट मॉडल Q2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पढ़े – गज़ब का माइलेज दे रही है नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

खबरों की मानें तो बलेनो का यह फेसलिफ्ट अवतार 2018 में मार्केट में उतारा जाएगा। खास बात यह होगी कि नई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट को पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि बलेनो की यह फेसलिफ्ट कार अगले साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है। फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

इंजन की बात करें तो नई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट में कंपनी ज्यादा बदलाव न करते हुए कुछ कास्मेटिक बदलाव ही करेगी। इसमें 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल, 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन लगा होगा। हालांकि ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यह कार 1.4 लीटर और 1.2 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। ट्रांसमिशन आॅप्शन में 5 स्पीड मैन्यूअल और CVT आॅटोमैटिक आॅप्शन मौजूद होगा। देखें – नई सुजकी विटारा की स्पाई तस्वीरें और डिटेल्स 

जैसा कि दावा किया जा रहा है कि इस नई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट में कंपनी ने काफी कुछ नया दिया है तो जाहिर सी बात है कि यह पहले से मंहगी भी होगी। हालांकि अभी बाजार में मौजूदा बलेनो की कीमत 5.26 से 8.43 लाख के बीच है, लेकिन अपडेटेड मॉडल की कीमत 5.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक हो सकती है। 9 लाख रुपये इस कार के टॉप् मॉडल की कीमत हो सकती है।

Source

Most Popular

To Top