केटीएम

KTM 790 एडवेंचर के साथ लॉन्च होगी 790 ड्यूक, भारत आने पर संशय

KTM 790 एडवेंचर

KTM 790 एडवेंचर बाइक में भी वही 800सीसी का पैरेलेल ट्विन इंजन होगा जो 790 ड्यूक में है.

केटीएम अब नई मोटरसाइकिल के साथ तैयार है. खबर आ रही है कि कंपनी न्यू 790 एडवेंचर को जल्द लॉन्च करने वाली है, इसे सबसे पहले 2016 के आखिरी में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. तभी इस बाइक के 2019 में सड़क पर दौड़ने की चर्चा थी. केटीएम पहले 790 ड्यूक रोडस्टर को लॉन्च करेगी इसके बाद 790 एडवेंचर को तकरीबन एक साल बाद लॉन्च करेगी.

केटीएम 790 एडवेंचर में भी वही 800सीसी का पैरेलेल ट्विन इंजन होगा जो 790 ड्यूक में है. हालांकि अभी कंपनी की ओर से 790 एडवेंचर के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पावर आउटपुट लगभग दोनों गाड़ियों का बराबर ही रहेगा या हो सकता है कि 100बीएचपी ज्यादा ही हो. फोटो गैलेरी – भारत की 10 बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक 

फोटो गैलरी 

केटीएम 790 एडवेंचर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैंप, एक 21 इंच का स्पोक्ड व्हील अपफ्रंट और एक 18 इंच का व्हील पीछे की ओर है. निश्चित तौर पर बाइक में आॅन रोड और आॅफ रोड दोनों के हिसाब अलग अलग टायर्स के साथ मॉडल लॉन्च होंगे. रोड गो​इंग वर्जन में आगे के पहिए छोटे 19 इंच आगे और 17 इंच पीछे के होंगे. ये कहने की आवश्यकता नहीं कि इस बाइक में लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन और पीछे की ओर एक चौड़ा एडजस्टेबल मोनोशॉक भी होगा. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड के तौर पर एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड भी होंगे. पढ़े – टीवीएस स्कूटी पेप बन गई मिनी केटीएम ड्यूक 125

अब एक बुरी खबर ये है कि 790 एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च नहीं होगी. जैसा कि ज्यादा से ज्यादा प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनियां भारत में अपने प्रोडक्ट को जरूर लॉन्च करती हैं लेकिन केटीएम ने भारत के लिए 200सीसी से लेकर 400 सीसी तक ही प्रोर्टफोलियो फिक्स कर दिया है.

Spy Image Courtesy – MCN

Most Popular

To Top