Maruti Grand Vitara
ऑटो इंडस्ट्री

काफी एक्शन पैक्ड रहेगा सितंबर का महीना, ये नई कारें होने जा रही हैं लाॅन्च

रक्षाबंधन के समापन के साथ भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत हो चुकी है और आने वाले कुछ महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी एक्शन पैक्ड रहने वाले हैं। सितंबर 2022 की ही बात करें तो इस महीने काफी सारी नई कारें मार्केट में लाॅन्च की जाएंगी जिनमें हर सेगमेंट के माॅडल्स शामिल हैं। यदि आप सितंबर में कोई नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे देखिए सितंबर में लाॅन्च होने वाली नई कारों की पूरी डीटेल्सः

हुंडई Venue N-Line

2022 Hyundai Venue Facelift Rear (1)

हुंडई मोटर्स 6 सितंबर के दिन मार्केट में अपनी वेन्यू एसयूवी स्पोर्टी वर्जन वेन्यू एन लाइन को लाॅन्च करेगी। स्टैंडर्ड माॅडल के मुकाबले इसमें काॅस्मैटिक बदलाव नजर आएंगेे और इसमें स्टिफ सस्पेंशन और स्पोर्टी साउंड वाला एग्जाॅस्ट दिया जाएगा। नई हुंडई वेन्यू एन लाइन को दो ट्रिम्सः N6 और N8 में पेश किया जाएगा। Venue N-Line के फ्रंट फेंडर पर एन लाइन की बैजिंग नजर आएगी साथ ही इसका फ्रंट और रियर प्रोफाइल भी एकदम नया होगा। इसके अलावा इसके लोअर सेक्शंस पर रेड एसेंट्स, रूफ रेल पर रेड एसेंट्स,नए डिजाइन के अलाॅय व्हील्स और ड्युअल टिप एग्जाॅस्ट दिया जाएगा।

नई Venue N-Line के केबिन का डिजाइन और लेआउट मौजूदा माॅडल जैसा ही होगा जिसे जून 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। हालांकि हुंडई इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ रेड एसेंट्स का काॅम्बिनेशन रख सकती है। साथ ही इसमें दूसरे एन माॅडल्स की तरह इसके केबिन में N लोगो नजर आ सकते हैं। इसमें वायरलेस एंड्राॅयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी, पावर्ड ड्राइवर सीट,एलईडी प्रोजेक्टर और काॅर्नरिंग हेडलैंप्स और बोस का साउंड सिस्टम दिया जाएगा। रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले नई हुंडई Venue N-Line के इन वेरिएंट्स की प्राइस 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।हुंडई Venue N-Line में रेगुलर माॅडल वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ केवल डीसीटी गियरबाॅक्स का ही एकमात्र ऑप्शन मिलेगा।

महिंद्रा XUV400

Mahindra XUV300 Electric

महिंद्रा टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के मुकाबले में नई इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 को मार्केट में उतारेगी। इस कार को 6 सितंबर 2022 के दिन मार्केट में लाॅन्च किया जाएगा। बता दें कि ये कंपनी की सब काॅॅम्पैक्ट एसयूवी कार एक्सयूवी300 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। हालांकि जहां एक्सयूवी300 की लंबाई 3995 मिलीमीटर है तो वहीं एक्सयूवी400 एक 4.2 लंबी कार है जिसमें ज्यादा बूट स्पेस भी दिया गया है।X100 प्लेटफाॅर्म पर बेस्ड नई महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार में एलजी कैम से ली गई हाई एनर्जी डेंस एनएमसी बैट्री दी गई है।

कंपनी का दावा है कि ये टाटा की नेक्सन ईवी में दी गई सिलेंड्रिकल एलएफपी सेल्स वाली बैट्री से ज्यादा अच्छी है। एक्सयूवी400 की बैट्री ज्यादा पावरफुल और लंबी रेंज देने में सक्षम होगी। नई एक्सयूवी400 ईवी की रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है। इस नई कार में ब्रांड के एड्रीनोएक्स कनेक्टेड कार एआई टेक्नोलाॅजी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा महिंद्रा की इस माॅर्डन इलेक्ट्रिक कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी नजर आएगा।

मारुति Grand Vitara

Maruti Grand Vitara Specs

सितंबर में मारुति अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी ऑफिशियल लाॅन्च डेट अभी सामने नहीं आई है मगर कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि इसे फेस्टिवल सीजन के दौरान ही लाॅन्च किया जाएगा। कंपनी ने ग्रैेंड विटारा की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू कर दी है और इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। नई मारुति ग्रैंड विटारा को 6 ट्रिम लेवल: Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ और Alpha+ में पेश किया जाएगा।

इस कार के Sigma, Delta, Zeta और Alpha में 103 बीएचपी पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। वहीं Zeta+ और Alpha+ में 114 बीएचपी पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। इस कार में तीन तरह के गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT दिए जाएंगे। इस कार में 9 एक्सटीरियर समेत 6 मोनोटोन और 3 ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा नई ग्रैंड विटारा एसयूवी में फुल एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

हुंडई IONIQ 5

Hyundai Ioniq 5 India

हुंडई मोटर्स भारत में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को 2022 की दूसरी छमाही तक लॉन्च करने का कंफर्मेशन दे चुकी है। यानी ये कार सितंबर 2022 में भारत में लाॅन्च की जा सकती है। इसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार गया है जिसपर अलग अलग बॉडी स्टाइल वाली कारें बनाई जा सकती हैं। इस कार को यहां पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। आयोनिक 5 सिंगल मोटर और ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इनका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 169 बीएचपी/350 एनएम और 306 बीएचपी/605 एनएम है।

सिंगल मोटर वर्जन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 8.5 सेकंड लगेंगे तो वहीं ड्युअल मोटर वर्जन को इसी काम के लिए मात्र 5.2 सेकंड लगेंगे। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटे बताई गई है। इस कार में दो तरह के बैट्री पैक 72.6kWh और 58kWh के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन्हें एकबार में फुल चार्ज करने के बाद इस कार को क्रमश: 481 किलोमीटर और 385 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है।

सिट्रोएन C5 Aircross Facelift

Citroen C5 Aircross Unveiled

फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन अपनी भारत में पहली कार C5 AIRCROSS को अब एक अपडेट देने जा रही है। इस एसयूवी के अपडेटेड माॅडल को सितंबर 2022 में लाॅन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें तो 2022 सिट्रोएन सी5 एयरक्राॅस की शुरूआती प्राइस 37 लाख रुपये रखी जा सकती है। वहीं इसके टाॅप माॅडल की कीमत 40 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। इस कार को मिलने वाले अपडेट्स की बात करें तो इसमें इस बार स्प्ल्टि हेडलैंप्स के बजाए सिंगल पीस रैपअराउंड हेडलैंप्स नजर आएंगे।

इस बार इसके लुक्स में बड़ी एयरडैम,नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड टेललैंप्स इसको और बेहतर बनाएंगे।सी5 एयरक्राॅस के नए माॅडल में इसबार एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है। साथ ही इसमें फ्रंट सीट्स के साथ हीटेड और मसाज फंक्शन और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इस कार को मैकेनिकल अपडेट नहीं दिया जाएगा। पहले की तरह इसमें 177 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टाॅर्क आउटपुट देने वाला 2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ही एकमात्र ऑप्शन दिया गया है।

काफी एक्शन पैक्ड रहेगा सितंबर का महीना, ये नई कारें होने जा रही हैं लाॅन्च
To Top