Mahindra XUV400 front spied
कार न्यूज़

महिंद्रा XUV400 Electric के नए स्पाय शाॅट्स आए सामने, नई जानकारियां देखें यहां

महिंद्रा 15 अगस्त के दिन अपनी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों से यूनाइटेड किंग्डम में पर्दा उठाएगी। माना जा रहा है कि इनमें से एक कार एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। इसे कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी400 नाम से लाॅन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम से होगा। संभावित शोकेसिंग से पहले महिंद्रा की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 के नए स्पाय शाॅट्स सामने आए हैं। इससे पहले भी ये कार टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट की जा चुकी है। इस बार सामने आए नए स्पाय शाॅट्स के कारण इसकी नई डीटेल्स भी सामने आई है। 

महिंद्रा एक्सयूवी400 की लंबाई 4.2 मीटर होगी जिसके कारण ये काफी स्पेशियस साबित होगी और इसमें एक्सयूवी300 के मुकाबले अच्छा खासा बूट स्पेस मिलेगा। टेस्टिंग के दौरान नजर आया माॅडल पूरे कवर में था मगर डिजाइन हाइलाइट्स के बारे में जानकारी जरूर मिली है। इसमें 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक काॅन्सेप्ट जैसे ही हेडलैंप्स और बूमरैंग शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें काॅन्सेप्ट माॅडल में दिए गए फैंसी बल्ब के बजाए प्रैक्टिकल बल्ब दिए जाएंगे। 

Mahindra XUV400 spied

एक्सयूवी400 में इसके काॅन्सेप्ट माॅडल की तरह क्लोज्ड ऑफ ग्रिल दी जाएगी और इसके लोअर बंपर का डिजाइन भी काॅन्सेप्ट माॅडल जैसा ही होगा। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसका लेआउट एक्सयूवी300 के मौजूदा माॅडल जैसा रखा जा सकता है। हालांकि महिंद्रा इसमे अपना लेटेस्टं अड्रीनो एक्स इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स दे सकती है। माना जा रहा है कि एक्सयूवी400 में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जा सकता है। 

महिंद्रा ने जानकारी दी थी कि वो एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक में एलजी से लिए जाने वाले हाई एनर्जी डेंस एनएमसी सेल्स देगी। बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी में दिए गए सिलेंड्रिकल एलएफपी सेल्स के मुकाबले एनएमसी सेल्स ज्यादा अच्छे होते हैं। ऐसे में टाटा नेक्सन ईवी के मुकाबले नई एक्सयूवी400 ज्यादा पावरफुल और ज्यादा रेंज देने वाली कार साबित हो सकती है।

ये नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार 150 बीएचपी पावरफुल हो सकती है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स से रहेगा। हालांकि,महिंद्रा ने इसे लाॅन्च किए जाने की सटीक टाइमलाइन नहीं बताई है। यदि ये कार 15 अगस्त के दिन शोकेस कर दी जाती है तो इसके इस साल के आखिर तक या 2023 की शुरूआत तक लाॅन्च किया जा सकता है। 

Source

महिंद्रा XUV400 Electric के नए स्पाय शाॅट्स आए सामने, नई जानकारियां देखें यहां
To Top