2022 Hyundai Venue Revealed (1)
कार न्यूज़

हुंडई Venue N-Line 6 सितंबर को होगी लाॅन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

भारत में अपनी ज्यादा स्पोर्टी लुक्स वाली i20 N-Line को लाॅन्च करने के बाद अब हुंडई मोटर्स अपनी सब काॅम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का भी एन लाइन माॅडल लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। 6 सितंबर 2022 को हुंडई Venue N-Line को लाॅन्च किया जाएगा। वेन्यू के माॅडल लाइनअप में एन लाइन को सबसे टाॅप पोजिशनिंग मिलेगी जो इसके स्टैंडर्ड माॅडल का एक स्पोर्टी वर्जन होगा। नई वेन्यू एनलाइन कुछ काॅस्मैटिक अपडेट्स नजर आएंगे। साथ ही इसमें स्टिफ सस्पेंशन के साथ स्पोर्टी एग्जाॅस्ट नोट भी मिलेगा।

हुंडई Venue N-Line इंजन,पावरट्रेन और ट्रिम्स

हुंडई Venue N Line में रेगुलर माॅडल वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ केवल डीसीटी गियरबाॅक्स का ही एकमात्र ऑप्शन मिलेगा। कंपनी आई20 में आईएमटी और डीसीटी दोनों तरह के गियरबाॅक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। Venue N-Line को दो ट्रिम्सः N6 और N8 में पेश किया जाएगा। मैकेनिकल पार्ट पर नई Venue N-Line स्टैंडर्ड माॅडल से अलग नहीं होगी मगर आई20 एनलाइन की तरह इसमें स्पोर्टी सेटअप के तौर पर स्टिफ सस्पेंशन और स्पोर्टी एग्जाॅस्ट दिया जाएगा।

2022 Hyundai Venue Facelift Rear (1)

हुंडई Venue N Line: एक्सटीरियर,इंटीरियर और फीचर्स

Venue N-Line के फ्रंट फेंडर पर एन लाइन की बैजिंग नजर आएगी साथ ही इसका फ्रंट और रियर प्रोफाइल भी एकदम नया होगा। इसके अलावा इसके लोअर सेक्शंस पर रेड एसेंट्स, रूफ रेल पर रेड एसेंट्स,नए डिजाइन के अलाॅय व्हील्स और ड्युअल टिप एग्जाॅस्ट दिया जाएगा। पढ़े – हुंडई Verna 2023 Model एक बार फिर हुआ स्पाॅट, नई जानकारियां आई सामने

नई Venue N-Line के केबिन का डिजाइन और लेआउट मौजूदा माॅडल जैसा ही होगा जिसे जून 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। हालांकि हुंडई इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ रेड एसेंट्स का काॅम्बिनेशन रख सकती है। साथ ही इसमें दूसरे एन माॅडल्स की तरह इसके केबिन में N लोगो नजर आ सकते हैं।

हुंडई वेन्यू एनलाइन में के टाॅप ट्रिम एन8 में स्टैंडर्ड माॅडल के टाॅप वेरिएंट वाले फीचर्स दिए जाएंगे। ऐसे में इसमें वायरलेस एंड्राॅयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलाॅजी, पावर्ड ड्राइवर सीट,एलईडी प्रोजेक्टर और काॅर्नरिंग हेडलैंप्स और बोस का साउंड सिस्टम दिया जाएगा।

रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले नई हुंडई Venue N-Line के इन वेरिएंट्स की प्राइस 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। Venue N-Line का सीधा मुकाबला किआ सोनेट के स्पोर्टी वेरिएंट जीटी लाइन से होगा। साथ ही ये टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300 और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा।

हुंडई Venue N-Line 6 सितंबर को होगी लाॅन्च, जानिए क्या मिलेगा खास
To Top