Maruti Grand Vitara Bookings
कार न्यूज़

मारुति Grand Vitara को महज 10 दिनों के भीतर ही मिली 13,000 बुकिंग

मारुति सुजुकी की ग्लोबल एसयूवी ग्रैंड विटारा से अभी कुछ ​ही दिनों पहले पर्दा उठाया गया था। इस कार की ऑफिशियल बुकिंग्स 11 जुलाई से 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हुई थी। इस दिन से लेकर आज तक इस कार को 13,000 प्री ऑर्डर्स बुक हो चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि इस नई मिड साइज एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट को सबसे ज्यादा 7,000 यूनिट्स बुकिंग के आंकड़े मिले हैं। बता दें कि नई Grand Vitara Zeta+ और Grand Vitara Alpha+ वेरिएंट्स में ही स्ट्रान्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलेगा। 

दोनों ट्रिम्स में 1.5 लीटर,3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस सेटअप में 0.76 केडब्ल्यू का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है जो  e-CVT  गियरबॉक्स के जरिए इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाय करेगा और ये इलेक्ट्रिक मोटर कार के फ्रंट व्हील्स को पावर देगी। इसका आउटपुट 92 बीएचपी और 122 एनएम है। मारुति ने नई ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड को लेकर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज दावा किया है। इस तरह से ये इंडिया की सबसे फ्यूल एफिशिएंट एसयूवी साबित होगी। 

Maruti Grand Vitara Mileage

यह भी पढ़ें: मारुति Grand Vitara Hybrid से सस्ती होगी Toyota Hyryder Strong Hybrid

इसके अलावा इस एसयूवी में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है और इसका आउटपुट 103 पीएस और 117 एनएम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शनद भी दिया जाएगा। साथ ही इसके मैनुअल वर्जन में मारुति का AllGrip ऑल व्हील ड्राइव सेटअप का ऑप्शन भी मिलेगा। मारुति ने स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल के मैनुअल वर्जन की फ्यूल एफिशिएंसी 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। नई ग्रैंड विटारा के ऑल ग्रिप मैनुअल यानी ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर बताई है। 

मारुति सुजुकी के ये अपकमिंग एसयूवी का फीचर लोडेड और सेफ भी साबित होगी। इस कार में 9.0-इंच SmarPlay Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys साउंड सिस्टम, 7.0-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, एक 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, गोल्ड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर (केवल टॉप वेरिएंट Zeta+ में ), लेदरेट सीट्स, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल होल्ड असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि नई ग्रैंड विटारा की प्राइस से सितंबर 2022 में पर्दा उठाया जाएगा।  यह भी पढ़ें: मारुति Grand Vitara Vs हुंडई Creta Vs किआ Seltos – स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

Video – Maruti Grand Vitara First Look

मारुति Grand Vitara को महज 10 दिनों के भीतर ही मिली 13,000 बुकिंग
To Top