Maruti Grand Vitara Launch
कार न्यूज़

मारुति Grand Vitara SUV के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

सितंबर 2022 तक मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी की प्राइस से पर्दा उठाएगी। इसे मारुति नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। इस कार की 11000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑफिशियल बुकिंग्स शुरू की जा चुकी है और इसे अब तक 13,000 यूनिट्स बुकिंग का आंकड़ा मिल चुका है। नई मारुति ग्रैंड विटारा को 6 ट्रिम लेवल:  Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ और Alpha+ में पेश किया जाएगा। इस कार के  Sigma, Delta, Zeta और Alpha में 103 बीएचपी पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। वहीं  Zeta+ और Alpha+ में 114 बीएचपी पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। इस कार में तीन तरह के गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड ऑटोमैटिक (Delta trim से) और e-CVT ( Zeta+ और Alpha+ ट्रिम्स से) दिए जाएंगे। 

इस कार में 9 एक्सटीरियर समेत 6 मोनोटोन और 3 ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस मिलेंगे। इसमें सिंगल टोन शेड्स के तौर पर Splendid Silver, Nexa Blue, Grandeur Grey, Arctic White, Nexa Blue और Chestnut Brown के ऑप्शंस मिलेंगे। वहीं ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन के तौर पर Opulent Red के साथ Black roof, Arctic White के साथ Black roof और Splendid Silver के साथ Black roof के ऑप्शंस दिए जाएंगे।

Maruti Grand Vitara Bookings

2022 मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी की वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट कुछ इस प्रकार से है:

मारुति Grand Vitara Sigma

एलईडी डीआरएल के साथ हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट्स
व्हील-कवर के साथ 17 इंच के स्टील के पहिये
रियर स्पॉयलर
डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर
टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले
ऑटो एयर कंडीशनिंग
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स
रियर एसी वेंट्स
रियर सेंटर आर्मरेस्ट
की लेस एंट्री एंड गो
60:40 स्प्लिट और रिक्लाइनिंग रियर सीटें
डुअल एयरबैग
रियर पार्किंग सेंसर
ईबीडी के साथ एबीएस
सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
हिल होल्ड के साथ ईएसपी
आईएसओफिक्स माउंट

मारुति Delta (+ Sigma वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट स्क्रीन
एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले
एलेक्सा और गूगल सहायता
सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स
पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में)
4-स्पीकर साउंड सिस्टम
रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट
क्रूज कंट्रोल
रिवर्स पार्किंग कैमरा

मारुति Zeta (+ Delta वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप
क्रोम विंडो लाइन गार्निश
फ्रंट वाइपर इंटरमिटेंट सेटिंग
17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
रियर विंडस्क्रीन वाइपर और वॉशर
ऑटो फोल्डिंग विंग मिरर
9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन
Arkamys साउंड सिस्टम
सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और डोर इंसर्ट
एम्बिएंट डोर लाइटिंग
साइड और कर्टन एयरबैग

Alpha (+ Zeta वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

ब्लैक रूफ रेल्स
डुअल-टोन पेंट विकल्प
लेदरेट स्टीयरिंग व्हील
लैदर सीट्स 
360 डिग्री कैमरा
पैनोरमिक सनरूफ
ड्राइव मोड सलेक्टर (केवल AWD वेरिएंट में)
हिल डिसेंट कंट्रोल

Zeta+ (+ Alpha वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

सिल्वर रूफ रेल्स
डार्क ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स
डुअल-टोन पेंट विकल्प
गोल्ड एसेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर
पैनोरमिक सनरूफ
7.0-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
हेड अप डिस्प्ले
डैशबोर्ड एंबिएंट लाइटिंग
वायरलेस चार्जर

Alpha+ (+ Zeta+ वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इसमें मिलने वाले एडिशनल फीचर्स)

पडल लैंप
360 डिग्री कैमरा
लेदरेट स्टीयरिंग व्हील
ब्लैक लैदर सीट्स
अपग्रेडेड साउंड​ सिस्टम
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
टायर प्रेशर मॉनिटर

मारुति Grand Vitara SUV के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
To Top