Grand Vitara Vs Creta Vs Seltos
कार न्यूज़

मारुति Grand Vitara Vs हुंडई Creta Vs किआ Seltos – स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित Grand Vitara एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। ये नया मॉडल कंपनी नेक्सा चेन ऑफ डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा अगस्त 2022 तक लॉन्च होने वाली नई ग्रैंड विटारा को ऑनलाइन या नेक्सा की ऑथराइज्ड डीलरशिप्स के जरिए 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,एमजी एस्टर,फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा। 

अभी तक इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस का खासा दबदबा कायम है। जहां क्रेटा को हर महीने 10 हजार यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त होते हैं तो वहीं सेल्टोस को भी हर महीने 8000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिल ही जाता है। ग्रैंड विटारा के साथ मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का मकसद इन दोनों कारों को कड़ी चुनौती देने के साथ एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने से है। हमनें यहां मारुति ग्रैंड विटारा को स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से कंपेयर किया है जिसके नतीजे आपको मिलेंगे आगे:

Maruti Grand Vitara Mileage

मारुति Grand Vitara Vs हुंडई Creta Vs किआ Seltos – फीचर कंपेरिजन

फीचर्सग्रैंड विटाराक्रेटासेल्टोस
इंफोटेनमेंट9-इंच एचडी10.25-इंच10.25-इंच
एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्लेहां (वायरलेस)(वायरलेस)(वायरलेस)
वॉयस असिस्टहांहांहां
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजीहांहांहां
पैनोरमिक सनरूफहांहांहां
हेड -अप डिस्प्ले (एचयूडी)हांनहींहां
360 डिग्री कैमराहांनहींहां
फ्रंट पार्किंग सेंसरनहींहांनहीं
वायरलेस फोन चार्जिंगहांहांहां
वेंटिलेटेड सीट्सहांहांहां
कूल्ड ग्लोव बॉक्सहांहांहां
ऑटोमैटिक एसीहांहांहां
पावर्ड ड्राइवर सीटनहींहां
सेफ्टी फीचर्सग्रैंड विटाराक्रेटासेल्टोस
एयरबैग6 एयरबैग6 एयरबैग6 एयरबैग
एबीएस के साथ ईबीडी हांहांहां
ईएसपीहांहांहां
हिल होल्ड असिस्टहांहांहां
हिल डिसेंट कंट्रोलहांउपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
टीपीएमएसहांहांहां
सीट बेल्ट ईएलआरहांहां
रियर डिस्क ब्रेकहाँहाँहाँ

मारुति Grand Vitara Vs हुंडई Creta Vs किआ Seltos –इंजन एवं साइज स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

स्पेसिफिकेशनग्रैंड विटाराक्रेटासेल्टोस
इंजन1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/ 1.5 लीटर पेट्रोल इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के साथ1.5 लीटर पेट्रोल/1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल/ 1.5 लीटर डीजल 1.5 लीटरपेट्रोल/1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल/ 1.5 लीटर डीजल
पावर102बीएचपी/115पीएस/140पीएस/ 115 पीएस115 पीएस/140 पीएस/115 पीएस
टॉर्क137 एनएम/122 एनएम145 एनएम/242 एनएम/250 एनएम145 एनएम/242 एनएम/250 एनएम
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक/e-सीवीटी6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, आईएमटी और डीसीटी6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी, आईएमटी और डीसीटी
माइलेज (एआरएआई)21.11किमी/ली.  मैनुअल, 20.58किमी/ली. ऑटोमैटिक, 19.58किमी/ली. ऑल व्हील ड्राइव/ 27.97किमी/ली.16.8किमी/ली.  मैनुअल, 17.1किमी/ली. सीवीटी/16.8किमी/ली. डीसीटी/21.4किमी/ली.  मैनुअल, 18.3किमी/ली. ऑटोमैटिक16.8किमी/ली.  मैनुअल, 17.1किमी/ली. सीवीटी/16.8किमी/ली. डीसीटी/21.4किमी/ली.  मैनुअल, 18.3किमी/ली. ऑटोमैटिक
ड्राइवफ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइवफ्रंट व्हील ड्राइवफ्रंट व्हील ड्राइव
लंबाई4345 मिलीमीटर4300 मिलीमीटर4315 मिलीमीटर
चौड़ाई1795 मिलीमीटर1790 मिलीमीटर1800 मिलीमीटर
ऊंचाई1645 मिलीमीटर1635 मिलीमीटर1645 मिलीमीटर
व्हीलबेस2600 मिलीमीटर2610 मिलीमीटर2610 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंसडीटेल आना बाकी190 मिलीमीटर190 मिलीमीटर
बूट स्पेसडीटेल आना बाकी433-लीटर433-लीटर
टायर साइज215/60 R17215/60 R17215/60 R17

नई ग्रैंड विटारा कार सुजुकी के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसी प्लेटफॉर्म पर नई टोयोटा हाइराइडर को भी तैयार किया गया है। ना केवल प्लेटफॉर्म बल्कि दोनों मॉडल्स में एक जैसे इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन दिए गए हैं। 

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में दो तरह के इंजन: माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर 4 सिलेंडर और इंटेलिजेंट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके माइल्ड हाइब्रिड वर्जन का पावर एवं टॉर्क आउटपुट 102 बीएचपी और 136.8 एनएम है। इस वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। साथ ही ऑटोमैटिक वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। 

नई ग्रैंड विटारा में टोयोटा से लिया गया 1.5 लीटर 3 सिलेंडर अटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया गया जो सिंक्रोनस एसी मोटर से पेयर्ड है। ये इंजन 92.45 पीएस की पावर देता है मगर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर ये 115.5 बीएचपी और 122 एनएम का कंबाइंड टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ  टोयोटा का e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है। 

Hyundai Creta specs

दूसरी तरफ हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस भी एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी कारें हैं जिनमें एक जैसे इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। दोनों कारों में 3 तरह के इंजन ऑप्शंस: 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,1.5 लीटर नैचुरली ​एस्पिरेटेड डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल की चॉइस दी गई है। 

इनमें दिया गया डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

इसके अलावा दोनों कारों में दिया गया 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल,सीवीटी और 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। इसके अलावा पावरफुल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

किआ Seltos X Line

जहां क्रेटा और सेल्टोस एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार है तो वहीं सुजुकी ग्रैंड विटारा में कंपनी का  AllGrip ऑल व्हील ड्राइव  सिस्टम भी दिया गया है। इस ऑल ग्रिप ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 4 ड्राइविंग मोड्स: ऑटो,सैंड,स्नो और लॉक दिए गए हैं। ऑटो मोड में ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ऑटोमैटिकली रास्तों की पहचान करते हुए उसी हिसाब से व्हील्स को ऑन डिमांड टॉर्क सप्लाय करेगा। 

मारुति Grand Vitara Vs हुंडई Creta Vs किआ Seltos –माइलेज कंपेरिजन

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट की सबसे फ्यूल एफिशिएंट कार साबित होगी जहां इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल का माइलेज रिटर्न 28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देगा। दूसरी तरफ स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल के मैनुअल वर्जन की फ्यूल एफिशिएंसी 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। नई ग्रैंड विटारा के ऑल ग्रिप मैनुअल यानी ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। 

Maruti Grand Vitara Features

क्रेटा और सेल्टोस की बात करें तो इन दोनों एसयूवी कारों की फ्यूल एफिशिएंसी एक समान ही है। इनके 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल और पेट्रोल इंटेलिजेंट वेरिएंट ट्रांसमिशन वर्जन का माइलेज फिगर क्रमश: 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर और 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। इनके डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन क्रमश: 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं। दोनों कारों के टर्बो डीसीटी मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जाती है। 

डायमेंशन कंपेरिजन

नई मारुति ग्रैंड विटारा 4345 मिलीमीटर लंबी,1795 मिलीमीटर चौड़ी और 1645 मिलीमीटर उंची कार है। इसका व्हीलबेस साइज 2600 मिलीमीटर है। 

किआ सेल्टोस 4315 मिलीमीटर लंबी,1800 मिलीमीटर चौड़ी और 1645 मिलीमीटर उंची कार है और इसका व्हीलबेस साइज 2610 मिलीमीटर है। इसमें 190 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस एसयूवी में 433 लीटर तक का लगेज रखने की कैपेसिटी है। 

क्रेटा की लंबाई 4300 मिलीमीटर,चौड़ाई 1790 मिलीमीटर और उंचाई 1635 मिलीमीटर है और इसका व्हीलबेस साइज 2610 मिलीमीटर है। इसमें 190 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और इसकी बूट कैपेसिटी 433 लीटर है। 

मारुति Grand Vitara Vs हुंडई Creta Vs किआ Seltos – स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
To Top