कार न्यूज़

मारुति सुज़ुकी ने लॉन्च की लिमिटेड एडिशन सेलेरियो हैचबैक

मारुति सेलेरियो लिमिटेड एडिशन

मारुति सेलेरियो लिमिटेड एडिशन की कीमत के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है.

मारुति सुज़ुकी ने सेलेरियो हैचबैक के लिए कुछ खास एक्सेसरीज उतारी है, जो एक सेलेरियो को दूसरी सेलेरियो से अलग अंदाज देगी। कंपनी ने इस एक्सेसरीज को मारुति सेलेरियो लिमिटेड एडिशन नाम से पेश किया है, इस एक्सेसरीज को सेलेरियो के किसी भी वेरिएंट में इंस्टॉल किया जा सकता है। जानें – नई मारुति सुजुकी सेलेरियो से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

मारुति सेलेरियो लिमिटेड एडिशन के फ़ीचर्स 
इस किट में फॉग लैंप्स, हैडलैंप्स, टेललैंप्स, टेलगेट और डोर विंडो पर क्रोम फिनिशिंग का विकल्प रखा गया है। अगर आप इतने से खुश नहीं हैं तो स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स, साइड मोल्डिंग, रियर पार्किंग सेंसर और डोर वाइजर का विकल्प भी चुन सकते हैं। पढ़े – 2018 मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट जल्द करेगी ग्लोबल डेब्यू

मारुति सेलेरियो लिमिटेड एडिशन फोटो गैलरी 

मारुति सेलेरियो लिमिटेड एडिशन का केबिन
केबिन में ड्यूल-टोन सीट कवर, मेचिंग स्टीयिरंग कवर, गोल टिशू बॉक्स और एम्बिएंट लाइटिंग का विकल्प रखा गया है। कीमत के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है, अलग-अलग डीलरशिप इस किट की अलग-अलग राशि ले रहे हैं। पढ़े – मारुति की नई 7-सीटर SUV देगी महिंद्रा XUV500 को टक्कर 

मारुति सेलेरियो लिमिटेड एडिशन का इंजन
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटो गियरशिफ्ट ट्रांसमिशन से जुड़ा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक मारूति सेलेरियो का अपडेट वर्जन लॉन्च किया जा सकता हैं। वैसे कंपनी इन दिनों अपडेट एस-क्रॉस, सियाज और पेट्रोल इंजन वाली विटारा ब्रेज़ा पर काम कर रही है।

Most Popular

To Top