कार न्यूज़

मारुति भी लॉन्च करेगी 7 सीटर एसयूवी

मारुति 7 सीटर एसयूवी

मारुति सुजुकी देश में 7 सीटर एसयूवी लाने की तैयारी में है, जिसको बनाया जाएगा सुजुकी ग्लोबल C प्लेटफार्म पर

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी देश में 7 सीटर एसयूवी लाने की तैयारी में है. कंपनी का खास तौर पर टाटा हेक्सा और महिंद्रा XUV500 से मुकाबला है. मारुति के लिए अभी इस एसयूवी का निर्माण सिर्फ शुरुआती स्तर पर ही है पर ये तय है कि कार सुजुकी की पांचवीं पीढ़ी के सी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा. हालांकि नई मारुति 7 सीटर एसयूवी के बारे में कोई खास विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है, पर ऐसा माना जा रहा है कि मारुति अपने ग्लोबल विटारा मॉडल को एडवांस वर्जन के तौर पर भी नई कार को उतार सकती है. एक अनुमान है कि कंपनी 2020 तक नई 7 सीटर एसयूवी का निर्माण शुरू करेगी और ये कार भारत में विटारा ब्रेजा से उपर पोजिशन की जाएगी. इसकी अनुमानित कीमत को लेकर भी कयास चल रहे हैं कि ये 10 लाख रुपये के अंदर भारतीय बाजार में कदम रखेगी. पढ़ें – नई मारुति सुजुकी सियाज़ फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू, देखें तस्वीरें

मारुति सुजुकी इंडिया अभी एसयूवी के तहत विटारा ब्रेजा और एस—क्रॉस अपने ग्राहकों को आॅफर कर रही है. हाल ही में लॉन्च हुई कार इग्निश को कंपनी ने महिंद्रा की माइक्रो एसयूवी KUV100 से मुकाबले के लिए पेश किया है. जबकि विटारा ब्रेजा कंपनी का सफल प्रोडक्ट साबित हुआ जिसने मारुति के लिए अच्छी कमाई की. वहीं एस—क्रॉस ग्राहकों को आकर्षित करने में असफल साबित हुई और वह अपने प्रतिद्वंद्वियों रेनॉल्ट डस्टर और हुंडई क्रेटा से मुकाबला नहीं कर सकी. वहीं हाल ही में लॉन्च हुई इग्निश धीरे धीरे ही सही पर रफ्तार पकड़ रही है. अब कंपनी की नजर बड़े सेग्मेंट की कार पर है जहां अभी कोई मुकाबला नहीं है. पढ़ें – 2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट से जुड़ी सभी जानकारी

सुजुकी ग्रैंड विटारा की तसवीरें देखें 

एक समय में मारुति मिनी हैचबैक कार के लिए काफी प्रसिद्ध थी, जोकि धीरे धीरे यूटिलिटी कार की तरफ शिफ्ट हो गया और पिछले कुछ सालों में कंपनी ने इस दिशा में कई गुना तरक्की की है. कार निर्माता कंपनी धीरे धीरे अपना कारोबार प्रीमियम रेंज की कारों के तरफ भी बढ़ा रही है. कुछ चुनिंदा नॉन प्रीमियम रेंज के मॉडल को कंपनी प्रीमियम रेंज में तब्दील कर रही है जैसे नई डिजायर. इसकी फ्लैगशिप हैचबैक कार स्विफ्ट भी अगले साल की शुरुआत तक अपग्रेड की जा सकती है.

Most Popular

To Top