कार न्यूज़

इस साल दिवाली तक लॉन्च होगा मारुति सुजुकी सेलेरियो फेसलिफ्ट

2017 मारुति सेलेरियो

2017 मारुति सेलेरियो की कीमतों में 20000 से 40000 रुपये तक का अंतर आएगा।

2014 आॅटो एक्सपो में दिखाई गई मारुति सुजुकी सेलेरियो देश की पहली कार थी जो आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के तहत आॅटोमेटेड गेयर शिफ्ट टेक्नोलॉजी से लैस थी. जब से ये कार लॉन्च हुई, तभी से ये हैचबैक कार भारतीय जापानी कार निर्माता कंपनी को खूब पहचान दिला रही है. इसकी अच्छी डिमांड की मुख्य वजह है इस कार का कॉम्पैक्ट डिजाइन, शक्तिशाली इंजन सेटअप और इसकी कीमत. इस हैचबैक कार ने जुलाई 2015 तक एक लाख कार बिक्री का एक मील का पत्थर पार कर लिया. इसके बावजूद ये कार बिक्री के मामले में तेजी दिखा रही है. हालांकि टाटा टियागो और रेनॉल्ट क्विड 1000 सीसी की कार लॉन्च होने के बाद से इस कार को कड़ी टक्कर मिल रही है. इसलिए कंपनी ने सेलेरियो का फेसलिफ्ट वर्जन (2017 मारुति सेलेरियो) लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसके तहत कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों बदलने की तैयारी कंपनी ने की है. जानें – क्या बदलाव होंगे नई मारुति सुजुकी सियाज़ में 

ग्रिल और बंपर में होगा बदलाव पर डिजाइन वही
हालांकि नई मारुति सेलेरियो 2017 का वास्तविक डिजाइन और डाइमेंशन वही रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इस हैचबैक के सिर्फ कंटेंपररी स्टाइल को बदला जाएगा. ज्यादातर बदलाव लुक के तौर पर इसके आगे के फेस में किया जाएगा. इसमें खासतौर पर ग्रिल और बंपर में बदलाव किया जाएगा साथ में क्रोम वर्क को ज्यादा तवज्जो दिया जाएगा. खबर ये भी है कि नई सेलेरियो में एलॉय व्हील दिया जाएगा ताकि इस कार का साइड लुक स्पोर्टी किया जा सके.

इसके अलावा कार के अंदर कुछ नए फीचर के अलावा बाकी बदलाव सीमित ही किया जाएगा. इस कार के मैटेरियल क्वालिटी में भी सुधार किया जाएगा. 2017 मारुति सेलेरियो के अंदर कंफर्ट लेबल को बढ़ाते हुए संभव है कि 2017 मारुति सेलेरियो कार में नया एंटरटेनमेंट सिस्टम, साथ में ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, नई अपहोल्स्टी और स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिया जाएगा. पढ़े – मारुति सुजुकी वैगनआर 7 सीटर हो सकता है भारत में लॉन्च

इंजन सेटअप भी वही रहेगा
अब इंजन की बात करें तो 2017 मारुति सुजुकी सेलेरियो फेसलिफ्ट वर्जन का इंजन सेटअप नहीं बदला जाएगा. इसमें पुरानी कार की तरह ही 1.0-लीटर K10B पेट्रोल इंजन और 59बीएचपी सीएनजी पंप होगा. पेट्रोल इंजन से अधिकतम 67बीएचपी का पावर और 90एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. मारुति ने साल 2015 के बीच 793सीसी के डीजल इंजन के साथ कार को लॉन्च किया था लेकिन इस साल की शुरुआत में इसे वापस ले लिया. नई सेलेरियो में ट्रांसमिशन आॅप्शन के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस है. जबकि ग्लोबल मार्केट में ये हैचबैक कार सीवीटी गेयरबॉक्स के विकल्प के साथ भी मिल रहा है. नई सेलेरियो का माइलेज भी वही रहेगा यानी पेट्रोल मॉडल का 23 किमी प्रति लीटर और 23 किलोमीटर प्रति ग्राम सीएनजी वर्जन के लिए. जानें – मारुति सुजुकी जिम्नी से जुड़ी सभी बातें 

कब लॉन्च होगी न्यू मारुति सेलेरियो 2017
मारुति सुजुकी इंडिया ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि वह सेलेरियो का फेसलिफ्ट वर्जन कब तक लॉन्च करेगी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट आ रही हैं कि कंपनी ये कार भारत में 2017 के फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर के आस पास लॉन्च कर सकती है.

2017 मारुति सेलेरियो की भारत में कीमत
सेलेरियो कार लाइन सभी पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ सभी 14 वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी. वर्तमान में बेस वैरिएंट की हैचबैक कार 4.05 लाख की कीमत में आ रही है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 5.7 लाख है. ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के हिसाब से हैं. चूंकि 2017 मारुति सुजुकी सेलेरियो फेसलिफ्ट के कॉस्मैटिक और फीचर में बदलाव किया जाएगा तो उम्मीद है कि उसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी. एक अनुमान के मुताबिक नई कीमतों में 20000 से 40000 रुपये तक का अंतर आएगा. पढ़े – नये डिज़ाइन और कई फीचर्स से लेस होगी नेक्स्ट जेनरेशन मारुति आल्टो 

2017 मारुति सेलेरियो का इंटीरियर कैसा होगा
सेलेरियो के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने केबिन को थोड़ा और ट्रेंडी बनाया है. इसके अलावा नई कार में स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिया जाएगा. 2017 मारुति सुजुकी सेलेरियो फेसलिफ्ट में पुरानी कार की तरह ही सभी वैरिएंट में सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग्स और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद रहेगा.

Source, Rendering By – Headlightmag

Most Popular

To Top