केटीएम

GST के कारण मंहगी हुई KTM बाइक्स, देखें कितना बढ़ा किसका दाम

2017 केटीएम ड्यूक 250

कंपनी ने बाइक की कीमत मॉडल के हिसाब से 5,797 रुपए तक बढ़ा दी है।

केटीएम की बाइक्स का क्रेज लोगों में बहुत ज्यादा है, लेकिन इसके चाहने वालों के लिए अब एक बुरी खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक KTM ने देशभर में अपनी मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी की वजह से की जा रही है। 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद केटीएम की सभी बाइक्स की कीमतों में 5,797 रुपये तक का इज़ाफा हो जाएगा। हालांकि ये बढ़ी हुई कीमत 1 जुलाई यानी कल से लागू होंगी। कंपनी ने बाइक की कीमत मॉडल के हिसाब से 5,797 रुपए तक बढ़ा दी है। केटीएम ड्यूक की कीमत में सबसे कम इजाफा हुआ है जो महज़ 628 रुपए है। कंपनी ने भारत में बिक रही अपनी सभी 5 बाइक्स केटीएम 200 ड्यूक, 250 ड्यूक, 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 200 और आरसी 390 की कीमतें बढ़ाई हैं।

गौरतलब है कि जीएसटी में 350 सीसी या उससे ऊपर की इंजन कपैसिटी वाली बाइक पर 3 फीसदी अतिरिक्त कर लगाया गया है जिसकी वजह से कीमतों में इज़ाफा हुआ है। मॉडल के हिसाब से बात करें तो केटीएम नेकेड स्ट्रीटफाइटर की कीमत में 628 रुपये का इज़ाफा किया गया और अब ये बाइक 2,26,358 रुपये में उपलब्ध होगी। नई केटीएम 250 ड्यूक अब 1,77,424 रुपये में उपलब्ध होगी वहीं, केटीएम 200 ड्यूक की कीमत में 4,063 रुपये का इज़ाफा किया गया है और अब ये बाइक 1,47,563 रुपये में उपलब्ध होगी। पढ़े – टीवीएस स्कूटी पेप बन गई मिनी केटीएम ड्यूक 125

केटीएम आरसी रेंज की कीमत की बात करें तो आरसी 200 की कीमत में 4,787 रुपये का इज़ाफा किया गया है और अब ये बाइक 1,76,527 रुपये में मिलेगी. केटीएम आरसी 390 की कीमत में 5,797 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब ये बाइक 2,31,097 रुपये में उपलब्ध होगी। कल से लागू होने वाला जीएसटी उन सभी टू-व्हीलर्स पर असर डालेगा जो 350 cc इंजन पावर से उूपर आती हैं। जो 2-व्हीलर्स 350 cc से कम क्षमता वाली हैं उनपर जीएसटी लागू नहीं होगा। पढ़े – GST का बाइक्स की कीमतों पर पड़ेगा भारी प्रभाव

बता दें कि जो टू-व्हीलर्स 350 cc से कम पावर वाली हैं उनपर 2 प्रतिशत टैक्स कम होगा और ये बाइक्स महंगी होने की जगह सस्ती हो जाएंगी। यह भी बता दें कि जिन बाइक्स का इंजन पावर 350 cc से ज्यादा है उनपर जीएसटी की मार पड़ेगी और 1 प्रतिशत ज्यादा टैक्स लगने से ये बाइक्स महंगी हो जाएंगी। गौरतलब है कि कंटीएम ने इस साल की शुरूआत में अपनी बाइक्स को ग्रफिक, फीचर और टैक्नोलॉजी के मामले में अपडेट करके बाजार में उतारा था।

Most Popular

To Top