केटीएम

2017 केटीएम ड्यूक 250 भारत में लॉन्च, कीमत 1.73 लाख रुपये

2017 केटीएम ड्यूक 250

2017 केटीएम ड्यूक 250 में 250 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 29 बीएचपी का पावर और 24Nm का टॉर्क देता है.

ऑस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने गुरुवार को नए ड्यूक सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया जिसमें ड्यूक 390, 250 और 200 शामिल है. 2017 केटीएम ड्यूक को 390 और 200 के बीच रखा गया है. केटीएम ड्यूक 250 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है. लॉन्च के साथ ही बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही ये बाइक डिलिवरी के लिए शोरूम में उपलब्ध होगी.

ऐसा माना जा रहा था कि ड्यूक 250 बाज़ार में ड्यूक 200 को रिप्लेस करेगी लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. कंपनी ने दोनों बाइक की बिक्री जारी रखी है. 2017 केटीएम ड्यूक 250 में 250 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 29 बीएचपी का पावर और 24Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. केटीएम ड्यूक 250 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला बजाज डोमिनार 400, महिंद्रा मोजो, होंडा सीबीआर250आर और यामाहा FZ25 से होगा.

ड्यूक 250 में अपसाइड डाउन फोर्क अपफ्रंट, WP रियर मोनोशॉक लगा है. इस बाइक को लाइटवेट ट्यूबूलर ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक में डुअल चैनल एबीएस नहीं दिया गया है. हालांकि, ड्यूक 390 को डुअल चैनल एबीएस से लैस किया गया है. ये अपनी लीग की पहली बाइक है जिसमें स्लिपर क्लच लगाया गया है.

इस नेकेड बाइक में शार्प टैंक पैनल, स्लीक टेल, आक्रामक फ्यूल टैंक लगाया गया है. बाइक की लंबाई 2,002mm, चौड़ाई 873mm, ऊंचाई 1,274mm और व्हीलबेस 1,357mm है. वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है. बाइक में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है.

Most Popular

To Top