केटीएम

2017 केटीएम ड्यूक 200 हुई भारत में लॉन्च – जानें क्या नया है इसमें

2017 केटीएम ड्यूक 200 इंडिया

नई ड्यूक 200 के साथ कंपनी ने 2017 ड्यूक 390 और ड्यूक 250 को भी देश में लॉन्च किया है।

ऑस्ट्रिया की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने नई 2017 केटीएम ड्यूक 200 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलावों के साथ उतारी गई, 2017 केटीएम ड्यूक 200 की कीमत 1.43 लाख रखी गई है जो पुराने मॉडल के बराबर ही है। नई ड्यूक 200 के साथ कंपनी ने 2017 ड्यूक 390 और ड्यूक 250 को भी देश में लॉन्च किया है।

इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक में किए गए बदलावों की बात करें तो इसमें नया ब्रेक लीवर, नया इग्निशन की लोकेशन, इंटिग्रेटेड पैसेंजर ग्रैब रेल, नया सब-फ्रेम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और री-प्रोफाइल्ड पिलियन सीट लगाई गई है. .

यहाँ जानें 2017 KTM ड्यूक 390 से जुड़ी सभी जानकारी

2017 KTM Duke 200 में एलईडी स्ट्रिप के साथ सिंगल यूनिट हेडलैंप, बड़े टैंक श्राउड्स, नया फ्यूल टैंक, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टीएफटी यूनिट, क्लियर लेंस इंडिकेटर्स, ब्लैक कलर्ड रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट और एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा एल्यूमीनियम साइड-माउंडेट एग्जहॉस्ट और रायड-बाय-वायर सिस्टम भी लगा होगा. हालांकि इस मॉडल में Duke 390 की तरह एबीएस नहीं दिया गया है।

अगर इंजन की बात की जाये तो 2017 केटीएम ड्यूक 200 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस नेकेड मोटरसाइकिल में अब भी 199.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 25 बीएचपी की अधिकतम पावर और 19.2Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

साथ ही साथ 2017 ड्यूक 200 में फ्रंट अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर मोनो शॉक सस्पेंशन लगे हैं। बाइक के आगे और पीछे वाले टायर MRF कंपनी के हैं जिनकी साइज क्रमशः 110/70 R17 और 150/60 R17 हैं।

Most Popular

To Top