बजाज

बजाज ने लॉन्‍च की 2017 पल्सर NS160, कीमत 80,648 रुपये

2017 बजाज पल्सर NS160

भारत में 2017 बजाज पल्सर NS160 की कीमत 82,400 हजार रुपए एक्स-शोरूम पुणे रखी गई है।

बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक पल्सर का नया वर्जन 2017 बजाज पल्सर NS160 जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। 160सीसी इंजन क्षमता वाली इस बाइक की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 80,648 रुपये रखी गई है। नई जनरेशन पल्सर एनएस 160 विशेषतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो रफ्तार के शौकीन हैं। प्रीमियम क्वॉलिटी, इंटरनैशनल स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में इस बाइक को बजाज आॅटो ने बेहतरीन बताया है।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि नई पीढ़ी की पल्सर NS160 ऐसे ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी, जो प्रीमियम गुणवत्‍ता, अंतरराष्ट्रीय स्टाइल और प्रदर्शन चाहते हैं। बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकल्‍स) एरिक वास ने कहा कि नई पीढ़ी की पल्सर NS160 पावर, स्टाइलिंग और शानदार प्रदर्शन का ऐसा संयोजन है कि इस वर्ग की कोई अन्य बाइक इसका मुकाबला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि 2017 बजाज पल्सर NS160 को उतारने के साथ कंपनी देश में स्पोर्ट्स बाइक बाजार में अग्रणी स्थान हासिल करने का इरादा रखती है। पढ़े – बहुत जल्द लॉन्च होगी बजाज अवेंजर 400

2017 बजाज पल्सर NS160 गैलेरी 

2017 पल्सर NS160 बजाज पोर्टफोलियो की बहुप्रतीक्षित बाइक है। इसे Pulsar AS 150 के प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। वहीं इसकी स्टाइल NS 200 मॉडल से कॉपी की गई है। बजाज 160NS की बात करें तो इसकी टक्‍कर यहां पहले से मौजूद टीवीएस अपाचे 160 से होगी.

हाई होगी परफॉर्मेंस

इस बाइक को युवाओं को लुभाने के लिए बनाया गया है। राइडिंग रूटीन में हाई परफॉर्मेंस और स्टाइल को देखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। एरिक वास के मुताबिक,’आज 70 फीसदी स्पोर्ट्स बाइकिंग सेगमेंट में 150 से 160सीसी इंजन पावर वाली मोटरसाइकल्स हैं। 2017 बजाज पल्सर NS160 तेजी से बढ़ते इस सेगमेंट के कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो तकनीक और परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना चाहते हैं। पढ़े – बजाज वी22 होगी कंपनी की अगली पेशकश

खास फीचर

प्रमुख फीसर्च के रूप में इस बाइक में हैंडलबार पर क्लिप, स्प्लिट सीट, एलईडी टेललाइट, डिजिटल-एनालॉग स्पीडोमीटर और अंडर बेली एग्जहॉस्ट सिस्टम दिया गया है। यह बाइक 160.3 सीसी, ऑयल कूल्ड, 4-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन से लैस होगी। यह इंजन 15.3 बीएचपी का पावर और 14.6Nm का टॉर्क पैदा करेगा। पढ़े – नया बजाज चेतक 2017 में होगा लॉन्च, तस्वीरें हुई लीक

 

Most Popular

To Top