कार न्यूज़

स्कोडा कोडियाक के RS वर्जन पर भी कर रही काम

Skoda Kodiaq RS

स्कोडा कोडियाक RS डीजल इंजन के साथ भी मार्केट में आने की पूरी संभावना है.

चेक गणराज्य की आॅटो कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में स्कोडा कोडियाक लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने नए फ्लैगशिप एसयूवी के RS वर्जन पर भी काम कर रही है. स्कोडा कोडियाक RS अगले साल तक ग्लोबल डेब्यू कर सकती है. हालांकि अभी तक इस एसयूवी के बारे में कोई मैकेनिकल डिटेल्स नहीं जारी किए गए हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एसयूवी में बेहतरीन टॉर्क होगा. इससे ये लगता है कि कोडियाक RS डीजल इंजन के साथ भी मार्केट में आने की पूरी संभावना है.

आॅक्टाविया RS की तरह, नई कोडियाक RS पेट्रोल वर्जन में लॉन्च हो सकती है. हालांकि कंपनी की प्रा​थमिकता डीजल वैरिएंट होगी क्योंकि कोडियाक की ज्यादातर बिक्री डीजल वर्जन पर ही आधारित है. इसके अलावा कंपनी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड पेश करेगी.  पढ़े – स्कोडा इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे का स्केच जारी

नई स्कोडा कोडियाक फोटो गैलरी 

स्कोडा कोडियाक RS में कुछ डिजाइन चेंजेज भी हो सकते हैं ताकि कार का लुक नया दिखाई दे. ये उम्मीद की जा रही है कि नई कोडियाक में बंपर काफी आकर्षक लाया जाएगा ताकि इसे स्टाइलो बनाया जा सके. इसके अलावा कंपनी इस कार में विंडोज के चारों ओर और फ्रंट ग्रिल पर क्रोम वर्क को भी प्राथमिकता दे सकती है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि स्कोडा इस कार को भारतीय बाजार में उतारेगी या नहीं. अभी तक तो यही कंफर्म है कि इसी महीने कंपनी कोडियाक का स्टैंडर्ड वर्जन भारत में लॉन्च करने जा रही है. देखें – 2018 स्कोडा करोक की तस्वीरों और खूबियों की लिस्ट

इसके अलावा स्कोडा कोडियाक के कूप वैरिएंट पर भी काम कर रही है. इस मॉडल को कंपनी चीनी बाजार में उतारेगी और वहीं इसका निर्माण भी करेगी. इस कार को दूसरे किसी बाजार में नहीं उतारा जाएगा.

Most Popular

To Top