कार न्यूज़

किया स्टोनिक SUV हुई रिवील, देखें तस्वीरें और डिटेल्स

किया स्टोनिक SUV

किया स्टोनिक कॉम्पैक्ट SUV में इनबिल्ट नेविगेशन के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रोयड आॅटो जैसे फीचर भी मौजूद होंगे।

कुछ साल पहले हुंडई ने नया सबकॉम्पैक्ट SUV – कोना ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया. अब इसी की सिस्टर कंपनी किया ने भी तेजी से बढ़ते सबकॉम्पैक्ट कार की रेस में शामिल होने का फैसला किया है. किया स्टोनिक नाम से स्मॉल एसयूवी मार्केट में उतारने जा रही है. इस कार को कंपनी ने यूरोप और दक्षिण कोरिया के किया डिजाइन ​स्टूडियो से डिजाइन करवाया है. किया का दावा है कि स्टोनिक का डिजाइन कोना से ज्यादा गंभीर और बेहतर साबित होगा.

नई किया स्टोनिक एसयूवी में हालांकि किआ कंपनी का पुराना स्टाइल जरूर आपको देखने को मिलेगा जैसे टाइगर नोज ग्रिल और पतला हेडलैंप्स. स्टोनिक में खासतौर पर टारगा स्टाइल रूफ डिजाइन दिया गया है जिससे डबल टोन पेंट कराया जा सकता है वो भी 5 अपने मनपंसद अलग अलग रंगों के माध्यम से. पढ़े – किया मोटर्स लॉन्च करेगी तीन नई कारें

किया स्टोनिक – फोटो गैलरी 

एक्सटीरियर की तरह किया ने अपने ग्राहकों को ये भी आॅफर देगा कि वे स्टोनिक के इंटीरियर को भी अपनी पसंद के रंग और विकल्प के अनुसार कस्टमाइज करवा सकें. किया ने खासतौर पर ये भी बताया है कि कैसे स्टोनिक के केबिन को प्राथमिकता के आधार पर डिजाइन किया गया है ताकि हर जरूरत पर वह बेहतर फील करवाए. किया स्टोनिक में बड़ा सेंट्रल टच स्क्रीन दिया गया है जिसमें नेविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्राइएड आॅटो जैसे बेहद जरूरी एप हैं. इसके अलावा अन्य एडवांड फीचर जैसे हीटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल और की—लेस एंट्री, जोड़े गए हैं. किया मोटर्स: जानिए साइकिल से लेकर कार बनाने तक का सफरनामा

अब स्टोनिक के मैकेनिकल फीचर की बात करें तो किया बाजार में दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को उतारेगी. साथ ही इसमें आॅटो और मैनुअल गेयरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा. पेट्रोल इंजन में 1.25-लीटर और 1.4-लीटर नेचुरल यूनिट के साथ जबकि 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ स्टोनिक को उतारा जाएगा.

Kia Stonic India

डीजल इंजन की बात करें तो ये 1.6-लीटर यूनिट के साथ आ रही है. एक और बात कि स्टोनिक सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट का ही आॅप्शन देगी. किया के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये स्टोनिक के साथ ही अगले साल तक भारतीय बाजार में पहली बार दस्तक देगी. जानें – किआ पिकांटो से जुड़ी सभी बातें 

अगर किया स्टोनिक भारत आती है तो उसे सब 4—मीटर एसयूवी के रूप में पेश किया जा सकता है और संभव है कि इसके बंपर भी यूरोपीय वर्जन से थोड़े अलग होंगे. स्टोनिक की भारत में टक्कर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट से हो सकती है.

Most Popular

To Top