कार न्यूज़

किया मोटर्स का भारत में बड़ा निवेश, लॉन्च करेगी तीन नई कारें

Kia Soul india

किया मोटर्स भारत में 2019 तक एक छोटी कार, सेडान और एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी आॅटोमोबाइल कंपनी किया मोटर्स भारत में 2019 तक एक छोटी कार, सेडान और एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह जानकारी कंपनी के अधिकारियों की ओर से इकोनॉमिक टाइम्स आॅटो को दी गई है.

इस बारे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एसयूवी प्रोजेक्ट का कोड नेम SP2 है और यह हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी के जैसा है. किया के पास कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो क्रेटा के प्लेटफार्म पर आधारित है और उसका नाम है KX3. यह खासतौर पर चीन में बेचा जा रहा है.

अब छोटी कार की बात करें तो ये न्यू किया पिकांटो की तरह होगा, जो ग्रैंड आई10 पर आधारित है. इसके अलावा किया की सेडान कार रियो सेडान हो सकती है जिसे 2017 न्यूयॉर्क आॅटो शो में दिखाया गया था. ये कार मारुति सियाज़ और होंडा सिटी को कड़ी टक्कर दे सकती है. हालांकि डिजाइन और पोजिशनिंग अलग होगी. बताया जा रहा है कि किया के सभी प्रोडक्टस हुंडई के प्रोडक्ट के साथ प्लेटफॉर्म और कंपोनेंट शेयर करेंगे ताकि इनकी कीमत को भारतीय बाजार के अनुरूप कमतर रखा जा सके. पढ़े – कीया स्पोर्टेज एसयूवी और सोल क्रॉसओवर हो सकती है भारत में लॉन्च

वर्तमान में किया मोटर्स भारत में प्लांट स्थापित करने के लिए जगह को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो किया आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में अपना प्लांट स्थापित कर सकती है. दक्षिण कोरियाई कंपनी भारत में 1.6 बिलियन डॉलर तकरीबन 10,300 करोड़ रुपये निवेश कर रही है. ये भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है

Most Popular

To Top