कार न्यूज़

जीप ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल वैरिएंट हुआ भारत में लॉन्च

जीप ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल

जीप ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल में 3.6 लीटर वी6 इंजन लगा है जो 286 बीएचपी का पावर और 347 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.

जीप इंडिया ने आखिरकार ग्रैंड चिरोकी का पेट्रोल वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया. जीप ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल  अब 3.6 लीटर वी6 इंजन के साथ मिलेगा जो 286 बीएचपी का पावर और 347 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ 8 स्पीड आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स को अटैच किया गया है. जानें – जीप कंपास से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स

जीप ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल वर्जन अभी सिर्फ फुली लोडेड समिट वर्जन में मौजूद है और इसकी कीमत 75.15 लाख तय की गई है जोकि डीजल इंजन के साथ एंट्री लेवल कार की कीमत के बराबर है. जीप ने ग्रैंड चिरोकी के डीजल वैरिएंट और एसआरटी वर्जन के साथ रैंगलर डीजल वैरिएंट कार की कीमत को भी सुधारा है. वी6 इंजन के साथ ग्रैंड चिरोकी जीप की तीसरी कार पेट्रोल पावर्ड इंजन के साथ है. इससे पहले भारत में वी8 हेमि पावर्ड जीप ग्रैंड चिरोकी एसआरटी और जीप रैंगलर पेट्रोल वर्जन ही था. पढ़े – जीप रेनेगेड कॉम्पैक्ट SUV होगी भारत में लॉन्च  

ग्रैंड चिरोकी रेंज अब आपके लिए स्टैंडर्ड पैकेज के साथ एयर सस्पेंशन पैकेज में भी उपलब्ध है. एयर सस्पेंशन पैकेज का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप कहीं जा रहे हों और आपको राइड हाइट बढ़ानी या घटानी हो. इंजन के साथ सिंगल क्लच 8 स्पीड गेयरबॉक्स अटैच किया गया है जिसमें पैडल शिफ्टर भी है. देखें – नई जीप रैंगलर की तस्वीरें 

नई जीप ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल वैरिएंट में कुछ चुनिंदा विजुअल अ पडेट भी किया गया है जो इस रेंज की सभी कारों में किया गया है. इसके ग्रिल में मामूली बदलाव किया गया है साथ ही सभी में पहिए भी बदले गए हैं. पेट्रोल पावर्ड ग्रैंड चिरोकी ग्रे कलर्ड 20 इंच व्हील के साथ बतौर स्टैंडर्ड मौजूद है.ये एसयूवी कार आपको 6 रंग में मिल सकती है जिसमें सामान्य रंग सिल्वर, वाइल, ग्रे और डार्क ब्लू के अलावा काला और लाल रंग नया जोड़ा गया है.

Most Popular

To Top