बाइक न्यूज़

इस मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 में हैं कई एडवांस फ़ीचर्स

मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220

मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 में कस्टम मिरर लगाए गए हैं और हैंडलबार को और उंचा किया गया है.

बजाज एवेंजर 220 का नया अवतार क्या आपने देखा. अगर नहीं तो आपको जरूर देखना चाहिए. नए अवतार में एवेंजर 220 ज्यादा स्लीक और साफ सुथरी बाइक नजर आ रही है. इस बाइक को मॉडिफाई किया है बेंगलुरु की मोटर साइकिल बिल्डर प्रोडिगी कस्टम्स ने. ये मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 डबल टोन कलर थीम में है जिसे ब्लू और ब्लैक के कॉम्बिनेशन से कलर किया गया है और आॅरेंज कलर से स्पेशल डिजाइन फ्यूल टैंक पर किया गया है. इस मॉडिफाइड बाइक को नया नाम दिया गया है ‘Odin Reisende 3.0’. इस बाइक को नया लुक देने में 18 महीने का वक्त लगा है. देखें – मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तस्वीरें 

मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 में 19 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है. इसमें सस्पेंशन मैकेनिजम को भी बदला गया है और पीछे की ओर मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. करीब से इस बाइक को देखने पर पता चलता है कि स्विंग आर्म को नया किया गया है और एग्जॉस्ट को नई यूनिट से बदला गया है जो कोबरा टाइटेनियम से बना है.

मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 फोटो गैलरी 

कस्टम बाइक में 25 लीटर का फ्यूल टैंक नया जोड़ा गया है ताकि आप लंबे सफर पर जाएं तो बार बार पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं होगा. बाइक में दोनों साइड दो ब्लैक मेटल रॉड को जोड़ा गया है जो इसके लुक को और भी निखार रहे हैं. इसके अलावा मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 में कस्टम मिरर लगाए गए हैं और हैंडलबार को और उंचा किया गया है ताकि चलाने वाले को और कंफर्ट लगे. सभी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को फ्यूल टैंक की ओर शिफ्ट किया गया है और ये बाइक नए एलॉय पर तैयार की गई है. पढ़े – बजाज डोमिनार 400 मैट ब्लैक एडिशन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

ब्रेक पावर के लिए अप फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे के लिए ड्रम यूनिट लगाया गया है. मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 में सोलो सीट का इंतजाम किया गया है जिसे लेदर कवर किया गया है. फ्रंट की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, जबकि टेल लैंप में इंटीग्रेटेड इंडीकेटर लगाया गया है. इसके अलावा फॉग लैंप, 12 वोल्ट का यूएसबी फोन चार्जर और एयर फिल्टर सिस्टर जोड़ा गया है.

Most Popular

To Top