कार न्यूज़

हुंडई की ग्रैंड सक्सेस में क्रेटा की दमदार परफॉर्मेंस, कंपनी को दिया 10000 करोड़ का कारोबार

2017 Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा ने अकेले 1.5 बिलियन डॉलर यानी 10000 करोड़ का कारोबार कंपनी को दिया.

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले साल 2016 में 5 बिलियन डॉलर का कारोबार किया. इसमें से अकेले हुंडई क्रेटा ने 1.5 बिलियन डॉलर यानी 10000 करोड़ का कारोबार कंपनी को दिया. इकोनोमिक टाइम्स के अनुसार, पिछले साल हुंडई ने भारत में 80 हजार यूनिट क्रेटा के बेचे. इस तरह दक्षिण कोरियाकी कंपनी की भारतीय ब्रांच को पिछली साल 73 प्रतिशत का ग्रोथ सभी टैक्स अदायगी के बाद हुआ. इस तरह कुल कारोबार में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई. इसमें सबसे अधिक योगदान हुंडई क्रेटा ने दिया.

हुंडई क्रेटा भारत में जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया था. उस समय उसकी कीमत दिल्ली के एक्सशोरूम के अनुसार 8.59 लाख थी और तब से इस कार को प्रीमियम बी—एसयूवी की श्रेणी में अच्छी कार के तौर पर देखा जा रहा है. एचएमआईएल ने क्रेटा को भारतीय बाजार में उतारने के साथ ही विदेशों में निर्यात करना भी शुरू कर दिया था. पढ़े – सामने आया हुंडई सांता फी 2018 का लुक

हुंडई क्रेटा 8 शेड्स में मिल रही है. E, E+, S, S+, SX, SX+, SX+ डुअल टोन और SX (O). पेट्रोल और डीजल मॉडल के साथ कुल 15 अलग अलग कंफीग्रेशन के साथ ये कार बाजार में मौजूद है. पेट्रोल मॉडल 123 पीएस 1.6-लीटर डुअल वीटीवीटी इंजन के साथ आ रहा है और इसमें 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का आॅप्शन भी दिया जा रहा है.

डीजल मॉडल में भी खरीदारों को दो आॅप्शन दिया जा रहा है. 90 पीएस 1.4- लीटर U2 CRDi इंजन जिसमें की 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. दूसरा इंजन है 128 पीएस 1.6-लीटर VGT CRDi इंजन जोकि 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन से लिंक्ड है. पढ़े – 2018 हुंडई क्रेटा में हो सकते हैं ये 5 बदलाव

हुंडई क्रेट की कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) से शुरुआत है. इस साल अगस्त में कंपनी 2017 हुंडई वर्ना लॉन्च करेगी जबकि अगले साल हुंडई आयोनिक हाइब्रिड लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.

Most Popular

To Top