कावासाकी

कावासाकी ने लॉन्च की Z1000, Z1000R और Z250

2017 कावासाकी Z1000

2017 कावासाकी Z1000 और Z1000R को 1043 सीसी, 4-सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया गया है।

कावासाकी के चार मॉडल Z900, Z650, न्यू निंजा 650 और 2017 निंजा 300 लॉन्च होने के बाद कावासाकी फिर तीन और नए मॉडल्स को लेकर आई है। ये हैं Z250, Z1000 और स्पोर्टियर Z1000R। ये सभी बीएस-4 गाइडलाइन के मुताबिक तैयार किए गए हैं। कीमत की बात करें तो Z250 का प्राइस (एक्सशोरूम दिल्ली) 3.09 लाख, 2017 कावासाकी Z1000 की कीमत 14.39 लाख और स्पोर्टियर Z1000R की कीमत 15.49 लाख रुपए तय की गई है। जानते हैं इनके फीचर-

– 1043 सीसी वाली 2017 कावासाकी Z1000 को 4-सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया गया है। जिसकी ताकत 142 बीएचपी और टॉर्क 111 एनएम है। ऑटोमोबाइल कंपनी कावासाकी का दावा है कि इस मॉडल के ईसीयू को री-कैलिब्रेट किया गया है इसकी पावर को और भी बेहतर करेगा। इसके अलावा Z1000 में गियर पोजीशन और गियर अप-शिफ्ट के लिए इंडिकेटर दिए गए हैं।

2017 Kawasaki Z1000R

– इसके दूसरे वैैरिएंट 2017 कावासाकी Z1000R की बात करें तो यह स्पोर्टियर अवतार में देखने को मिलेगी। इसमें भी दूसरे वैरिएंट्स की तरह की इंजन है। साथ ही कुछ नए फीचर भी देखने को मिलेंगे। जैसे अधिक हीट से बचाने के लिए फ्रंट बाइक डिस्क डिजाइन की गई है। इसके अलावा न्यू ओलिन्स रियर मोनोशॉक भी इसमें लगाया गया है। साथ ही इसकी बॉडी पर लगीं ग्राफिक काफी आकर्षक हैं।

– जापानी कारमेकर कावासाकी ने Z250 को भी अपडेट किया गया है। Z सीरिज के इंजन की ताकत 32 बीएचपी और टॉर्क 21 एनएम है। इंजन में पैरेलेल ट्विन दिया गया है।

– 2017 कावासाकी Z1000 के कॉम्पिटीटर की बात करें तो इसका मुकाबला होन्डा CB1000आर से होगा। वहीं Z250 की प्रतिद्वंद्वी बाइक बेनेल्ली टीएनटी 25 होगी।

Most Popular

To Top