कार न्यूज़

सामने आया हुंडई सांता फी 2018 का लुक

2018 हुंडई सांता फी

2018 हुंडई सांता फी SUV की कीमत 30 लाख से 35 लाख रुपए तक हो सकती है.

साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इन दिनों फोर्थ जनरेशन 2018 हुंडई सांता फी पर काम कर रही है। जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। थर्ड जनरेशन मॉडल के मार्केट से बाहर होने से पहले हुंडई फोर्थ जनरेशन मॉडल पेश करना चाहती है। हाल ही इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें वायरल हुई थी। हुंडई सांता फी

न्यू हुंडई सांता फी 2018 में कई बदलाव किए गए हैं जैसे इसका फ्रंट लुक आकर्षक है। इसके अलावा स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और फ्रंट ग्रिल लोगो की अट्रैक्ट करेगा। ये करंट मॉडल के अपडेट वर्जन पर बेस्ड होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें प्लग-इन हाइब्रिड पावरटेन जैसी खूबी होगी। जानें इसके फीचर –

– हुंडई का यह मॉडल टैस्टिंग फेज में है। अगले 6 महीने में कंपनी इसका प्रोडक्शन शुरू कर देगी। इंटरनेशनल मार्केट में इस एसयूवी को 2018 में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं भारत में हुंडई इस मॉडल के कई वैरिएंट्स पेश होंगे। उम्मीद की जा रही हैं यह मॉडल भारत में 2018 के अंत या 2019 की शुरुआत में लॉन्च होगा। पढ़े – जानें Hyundai Carlino कॉम्पैक्ट एसयूवी से जुड़ी 6 अहम बातें

2018 Hyundai Santa Fe

– कीमत की बात करें तो 2018 हुंडई सांता फी का एक्सपेक्टेड प्राइस 30-35 लाख रुपए तय किया गया है। यह मॉडल 2 सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 5 और 7 सीट वाला लेआउट होगा।

– इस मॉडल की 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। जिसकी पावर 194 बीएचपी और टॉर्क 421 एनएम होगा। इसके इंजन में पहले के मुकाबले सुधार किया गया है। जो इसकी परफॉर्मेंस बढ़ाएगा। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ उपलब्ध होगा। पेट्रोल मॉडल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई अपने इस मॉडल का पेट्रोल इंजन वर्जन लॉन्च कर सकती है। पढ़े – अगस्त तक भारत में लॉन्च होगी हुंडई की न्यू जेनरेशन वरना

– इसके केबिन की बात करें तो इसमें एप्पल कार-प्ले, एंड्रॉयट ऑटो और वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी। सेफ्टी फीचर के तौर पर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग विद पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट की सुविधा मिलेगी।

Most Popular

To Top