कार न्यूज़

हुंडई ने पेश की एग्जीक्यूटिक क्लास नई क्रेटा, कीमत 9.28 लाख से शुरू

2017 Hyundai Creta

2017 हुंडई क्रेटा की कीमत 9.28 लाख से 14.56 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी हुंडई ने अपनी नई क्रेटा 2017 एडवांस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च की. नई क्रेटा 2017 को एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के तौर ई प्लस के रूप में पेश किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी आकर्षक रखी है और यह शुरुआती 9.99 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली में आपको मिल सकती है. इसके अलावा 1.6 लीटर पेट्रोल व डीजल में एसएक्स प्लस ड्यूल टोन वेरिएंट की पेशकश भी कंपनी का ग्राहकों के लिए नया तोहफा है. नई 2017 हुंडई क्रेटा में स्पेशल फीचर के रूप में 7.0 ऑडियो वीडियो नेवीगेशन-एपल कार प्ले, एंड्रायड ऑटो एंड मिरर लिंक दिया गया है.

अपनी इस लोकप्रिय कार के बारे में कंपनी के एमडी व सीईओ वाईके कू ने बताया कि क्रेटा ने भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. अपने वर्ल्ड क्लास फीचर के सहारे यह कार काफी पॉपुलर होती जा रही है. पढ़े – 2018 हुंडई क्रेटा में हो सकते हैं ये 5 बदलाव

2017 हुंडई क्रेटा

2017 हुंडई क्रेटा में कई एडवांस फीचर हैं. एसएक्स प्लस वैरिएंट को ड्यृल टोन ट्रिम के साथ उतारा गया है. इसमें ग्राहकों को पियानो फिनिश रूफ टॉन एंड स्पोर्टी ब्लैक स्‍प्वाइलर दिया गया है. ड्यूल टोन एक्सटीरियर दो रंगों के कॉम्बीनेशन के साथ आपको मिल सकता है. पहला कांबीनेशन व्हाइट-ब्लैक और दूसरा रेड एंड ब्लैक.

जुलाई 2015 में हुंडई ने सबसे पहले क्रेटा को लॉन्च किया था. नई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों 1.6 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल, 1.4 लीटर सीआरडीआई डीजल व 1.6 लीटर ड्यृल वीटीवीटी इंजन के साथ मौजूद है. ये तीनो इंजन क्रमशः 128, 90 व 123 पीएस की पावर देती हैं. नई क्रेटा में 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का आॅप्शन दिया गया है. पढ़ें – नई हुंडई वर्ना भारत में होगी 2017 में लॉन्च

कीमत की बात करें तो नई 2017 हुंडई क्रेटा में ई वैरिएंट सबसे सस्ती 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 9.28 लाख में एक्सशोरूम दिल्ली के हिसाब से पड़ेगा. इसके बाद सबसे महंगी कार एसएक्स ओ वैरिएंट 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ 14.56 लाख रुपये में पड़ेगा.

Most Popular

To Top