कार न्यूज़

नई हुंडई वरना लॉन्च, कीमत 7.99 लाख रूपए से शुरू

नई हुंडई वरना

नई हुंडई वरना की कीमत 7.99 लाख से 12.61 लाख रूपए के बीच रखी गई है.

हुंडई की जिस सेडान कार की पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी वह लोकप्रिय वरना कार आखिरकार बाजार में लॉन्च हो ही गई है। आपको बता दें कि नई हुंडई वरना की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रूपए है जो 12.61 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हुंडई की यह कार बेहतरीन डिज़ाइन वाली स्टाइलिश कार है। इस कार में कंपनी ने कई बड़े कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं।

1. नई हुंडई वरना के चार वेरिएंट
नई हुंडई वरना चार वेरिएंट E, EX, SX और SX (O) में आएगी। नई वरना के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल ऑटोमैटिक का विकल्प EX और SX (O) वेरिएंट में मिलेगा, जबकि डीज़ल ऑटोमैटिक का विकल्प EX और SX वेरिएंट में आएगा। जानिए – क्या हैं खूबियां नई हुंडई क्रेटा में 

2017 Hyundai Verna specifications

2. वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

वेरिएंट एक्स-शोरूम, दिल्ली 
E पेट्रोल MT 7.99 लाख रूपए
EX पेट्रोल MT 9.06 लाख रूपए
EX पेट्रोल AT 10.22 लाख रूपए
SX पेट्रोल MT 9.49 लाख रूपए
SX (O) पेट्रोल MT 11.08 लाख रूपए
SX (O) पेट्रोल AT 12.23 लाख रूपए
E ड़ीजल MT 9.19 लाख रूपए
EX ड़ीजल MT 9.99 लाख रूपए
EX ड़ीजल AT 11.39 लाख रूपए
SX ड़ीजल MT 11.11 लाख रूपए
SX ड़ीजल AT 11.26 लाख रूपए
SX (O) ड़ीजल MT 12.39 लाख रूपए
SX+ ड़ीजल AT 12.61 लाख रूपए

3. नई वरना की इंजन ​डिटेल्स्
नई हुंडई वरना में 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल VTVT इंजन लगा है, जो 123 पीएस की पावर और 151 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का सीआरडीआई इंजन लगा है, जो 128 पीएस और 260 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैुनअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प EX और SX (O) पेट्रोल, ईएक्स और एसएक्स डीज़ल में दिया गया है। देखें – नई हुंडई i30 फास्टबैक की तस्वीरें और डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

4. नई हुंडई वरना के फीचर
टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड सनरूफ, हैंड्स-फ्री बूट ऑपनिंग फंक्शन, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा भी दिया गया गया है। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इसके सभी वेरिएंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड आएंगे। वहीं टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं।

5. केबिन
केबिन की बात करें तो नई वरना में अच्छी क्वालिटी वाले प्लास्टिक और मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। टॉप वेरिएंट में नेविगेशन और कूल्ड फ्रंट सीटें दी गई हैं। पीछे वाले पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोटो गैलरी – आॅटो एक्सपो 2018 में हुंडई ये 5 नई कारें मचाएगी धमाका

हुंडई वेरना 2017 मॉडल

6. विंडो लाइन
साइड में विंडो लाइन के नीचे की तरफ कर्व लाइनें दी गई है, जो टेल लैंप्स में जाकर मिल जाती है। E और EX मैनुअल वेरिएंट में 15 इंच के स्टील व्हील और EX ऑटोमैटिक में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पढ़े – हुंडई ला सकती है नई इलेक्ट्रिक मिनी SUV

7. नई हुंडई वरना का डायमेंशन
नई वरना की लंबाई 4440 एमएम और चौड़ाई 1729 एमएम है, यह पहले से 65 एमएम ज्यादा लंबी, 29 एमएम ज्यादा चौड़ी और व्हीलबेस पहले से 30 एमएम ज्यादा बड़ा है। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

8. नई वरना का मुकाबला
नई हुंडई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़ और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा। यह सभी कारें इसी सेगमेंट की हैं।

Most Popular

To Top