कार न्यूज़

नई 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट हुई भारत में लॉन्च, कीमत 8.49 लाख से शुरू

नई होंडा सिटी 2017 फेसलिफ्ट फ्रंट

अपडेटेड डिज़ाइन के साथ, 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट को बहुत से नए कम्फर्ट और कनेक्टिविटी फ़ीचर्स से लैस किया गया है। साथ ही इसके एनवीएच लेवल्स भी बेहतर हुए हैं।

नई होंडा सिटी 2017 का इंतज़ार आखिरकार ख़त्म हो गया है। कंपनी ने सिटी के फेसलिफ्ट मॉडल को 8.49 लाख – 13.56 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पेटीशन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नई सिटी में कई बदलाव किये हैं।

जहाँ स्टाइलिंग के मामले में 2017 मॉडल नई एकॉर्ड और ग्लोबल सिविक से प्रभावित लगती है, वहीं कंपनी ने कई नए फ़ीचर्स भी ऑफर किए हैं जिनमें एलइडी पैकेज , नए हैडलैम्प्स, नई टेल लाइट्स, एक नया नेविगेशन सिस्टम, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं। जहाँ गाड़ी के टॉप वेरिएंट में अब 6 एयरबैग्स आते हैं, इसके बेस वैरिएंट से ही ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस + इबीडी और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स स्टेन्डर्ड हैं।

मिड-साइज सेडान सेग्मेंट में 2017 होंडा सिटी का मारुति सियाज़ 2017, हुंडई वरना 2017, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कॉडा रैपिड से मुकाबला होगा।

अगर आप नई होंडा सिटी 2017 को ख़रीदने का मन बना रहे हैं तो जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी –

नई 2017 होंडा सिटी की भारत में कीमत

पेट्रोल वेरिएंट्स एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत
एस  8.49 लाख रुपये
एसवी  9.53 लाख रुपये
वी  9.99 लाख रुपये
वीएक्स  11.64 लाख रुपये
वी सीवीटी ऑटोमेटिक  11.53 लाख रुपये
वीएक्स सीवीटी ऑटोमेटिक  12.84 लाख रुपये
ज़ेडएक्स सीवीटी ऑटोमेटिक  13.52 लाख रुपये
डीजल वेरिएंट्स एक्स शोरूम, दिल्ली
एसवी  10.75 लाख रुपये
वी  11.55 लाख रुपये
वीएक्स  12.86 लाख रुपये
ज़ेडएक्स  13.56 लाख रुपये

कई नए एडवांस फ़ीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट के बावजूद, नई होंडा सिटी की कीमतों में भारी बदलाव नहीं किये गए हैं। जहाँ इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.49 लाख से लेकर 13.52 लाख के बीच है, डीजल वेरिएंट्स 10.75 लाख रुपये से 13.56 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है।

देखें – 2017 होंडा सिटी गैलरी

नई होंडा सिटी 2017 फेसलिफ्ट केबिन

नई होंडा सिटी 2017 के स्पेसिफिकेशंस

इंजन 1.5 लीटर, 4 सिलिंड  i-DTECH डीजल
अधिकतम ताकत 99bhp @ 3600rpm
अधिकतम टॉर्क 200Nm @ 1750rpm
इंजन 1.5 लीटर, 4 सिलिंड  i-VTECH डीजल
अधिकतम ताकत 117bhp @ 600rpm
अधिकतम टॉर्क 145Nm @ 4600rpm
ट्रांसमिशऩ 5-स्पीड मैनुएल और CVT

नई Honda City 2017 के इंजन पुराने वाले ही हैं – 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर i-DTEC डीज़ल और 1.5 लीटर  i-VTECH पेट्रोल। इनके पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है,  पर गाड़ी के एनवीएच लेवल्स बेहतर हो गए हैं जिनसे केबिन के अंदर इंजन नॉइज़ और वाइब्रेशन कन्ट्रोल किया गया है। कंपनी के मुताबिक, नई होंडा सिटी अब बेस्ट-इन-सेगमेंट एनवीएच लेवल्स ऑफर करती है।

जहाँ डीज़ल वर्जन 99 बीएचपी की अधिकतम पावर और 200 एनएम का अधिकतम टॉर्क  देगा,  वहीं पेट्रोल मॉडल की पावर और टॉर्क क्रमशः 117 बीएचपी और 145Nm है।

पढ़ें – ये होगी होंडा की आगामी नई कारें

नई 2017 होंडा सिटी का माइलेज

फ्यूल ऑपशन माइलेज
पेट्रोल 17.4kmpl (मैन्युअल) 18kmpl (सीवीटी)
डीज़ल  25.6kmpl

नई 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट – एक्सटीरियर

नई सिटी में एलईडी हेडलैंप, इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल, बड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, नया फॉग लैंप, रेडिएटर ग्रिल और 16-इंच एलॉय व्हील जैसे कई कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं।

नई 2017 होंडा सिटी फेसलिफ्ट – इंटीरियर

होंडा सिटी 2017 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं जिनमें 7-इंच की टचस्क्रीन के साथ  नया इंफोटेनमेंट सिस्टम सबसे प्रमुख है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम सेटेलाइट नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है। अपने सेग्मेट में यह कार फीचर के मामले में सबसे समृद्ध मानी जाती है। इसमें  क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट, फ्रंट और रियर सीट के लिए एसी वेंट, रियर पार्किंग कैमरा, रियरसीट पर पावर आउटलेट जैसे कई फ़ीचर्स मौजूद है। कंपनी के मुताबिक गाड़ी की सीट का फैब्रिक भी पहले से बेहतर हुआ है जो इसे और ज्यादा प्रीमियम फील देता है।

2017 होंडा सिटी – गैलरी

Most Popular

To Top