कार न्यूज़

होंडा BR-V को मिला फीचर्स अपडेट, कीमत 12.27 लाख रुपये से शुरू

Honda BRV compact SUV

डिजिपैड इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, एचडीएमआई, माइक्रो एसडी कार्ड और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।

होंडा बीआर-वी अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गई है। कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट को नए 7 इंच डिजिपैड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस कर दिया है। सेगमेंट में बीआर-वी पहले इकलौती कार थी जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का अभाव खलता था। टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के अलावा कंपनी ने इस में रियर पार्किंग कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे काम के फीचर भी जोड़े हैं।

बेस वेरिएंट को छोड़ सभी वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। डिजिपैड यूनिट वाली होंडा बीआर-वी की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जबकि वीएक्स पेट्रोल की कीमत 12.27 लाख रुपए है। इसके अलावा वीएक्स डीज़ल की कीमत कंपनी ने 13.22 लाख रुपये तय की है। फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

Honda BR-V Dashboard

फीचर अपडेट के मौके पर होंडा कार इंडिया Ltd के वरिष्ठ प्रेजीडेंट जानेश्वर सेन ने कहा कि हम होंडा बीआर-वी के इस अपडेट वर्जन को लॉन्च करके काफी खुश है और हमें उम्मीद है कि लोगों को भी यह काफी पसंद आएगी। हमने इसे फेस्टिव सीजन में उतारा है। बीआर-वी कस्टमर के लाइफस्टाइल में और चार चांद लगा देगी। फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

कंपनी के अनुसार डिजिपैड इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, एचडीएमआई, माइक्रो एसडी कार्ड और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इस में सेटेलाइट के जरिये रास्तों की जानकारी और वाई-फाई से ट्रैफिक के लाइव अपडेट की जानकारी भी ले सकते हैं। इसकी इंटरनल स्टोरज 1.5 जीबी है, इस में वॉइस कमांड के जरिये मीडिया, नेविगेशन और कॉलिंग फंक्शन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा।

Most Popular

To Top