कार न्यूज़

तस्वीरों से मिली नई रेनो डस्टर के इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी

2018 रेनो डस्टर कॉम्पैक्ट SUV

नई डस्टर में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं।

भारतीय सड़कों पर काफी पॉपलुर होने वाली और मारुति और हुंडई की गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली डस्टर एक बार फिर से अपने सेकेंड जेनरेशन मॉडल के साथ दूसरी कपंनियों की गाड़ियों की छुटटी करने आने वाली है। हाल ही में रेनो की इस लोकप्रिय और दमदार एसयूवी ‘डस्टर’ का सेकेंड जेनरेशन मॉडल से आखिरकार पर्दा उठा है।

2018 Dacia Duster (2018 Renault Duster) के आॅफिशल अनाउंसमेंट के साथ ही यह तय हो गया है कि यह नया मॉडल भारत भी आएगा। 12 सितंबर को फ्रैंकफर्ट मोटर शो में डेसिया डस्टर अनवील किया जाएगा। आइए जानते हैं कि कंपनी इस एसयूवी क्या खास देने वाली है। मीडिया में आई जानकारी की मानें तो रेनो की सेकेंड जेनरेशन डस्टर 2018 में होने वाले आॅटो एक्सपो में पेश होने वाली है। यह फरवरी में आयोजित किया जाएगा। फोटो गैलरी – महिंद्रा XUV500 को टक्कर देने आ रही रेनो कैप्चर

फोटो गैलरी 

सामने आई तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि डस्टर के डायमेंशन में कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं। आउटगोइंग मॉडल के डायमेंशन की बात करें तो इसकी 4,316mm,लंबाई, 1,822mm चौड़ाई और 1,630mm उंचाई है।

हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके स्पेशिफिकेशन और इंटीरियर की कोई खास जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा जा रहा है कि अपने सेगमेंट की दूसरी कारों से इसका इंटीरियर काफी खास होगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नया मॉडल रेना निसान Alliance’s CMF-A प्लेटफॉर्म पर डेवलप होगा। देखें – रेनो क्विड एक्सट्रीम एडिशन की फोटो गैलरी 

नई डस्टर 

स्लीकर, एलईडी युक्त डे टाइम रनिंग लाइट्स से लैस ट्राई सेक्शन हेडलैम्प्स इसके री-डिजाइन्ड रैडिएटर ग्रिल पर खूब फब रही हैं। ग्रिल में क्रोम का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। बोनट पर स्मूद क्रीज लाइन्स इस दमदार एसयूवी के फ्रंट को मॉडर्न अपील लुक देती है। इस आॅफ रोडर कार में स्किड प्लेट्स हैं।

तस्वीरों को यदि आप गौर से देखें तो साइड में इसमें बेल्ट लाइन हाई है और लंबे वील आर्क्स हैं, जो कि नई डेसिया डस्टर को धांसू लुक देते हैं। इसमें 17 इंच के पहिये, काले रंग के आर्क ट्रिम्स और नये ऐल्युमिनियम रूफ बार्स दिए गए हैं। बाहर से यह स्पॉर्टी एसयूवी लगती है और इसके कैबिन को भी पहले से ज्यादा लंबा बनाया गया है। जानें – रेनो क्विड 02 ऐनिवर्सरी एडिशन की कीमत और डिटेल्स 

भारत में बिकने वाली डस्टर की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन आ सकता है। ट्रांसमिशन आॅप्शन में पेट्रोल में 5 स्पीड और डीजल में स्पीड की बात कही जा रही है। इसके अलावा पेट्रोल आॅप्शन में CVT आॅटोमैटिक और डीजल में AMT गैयरबॉक्स लगाया जा सकता है।

Most Popular

To Top