टीवीएस

टीवीएस ने लॉन्च किया 2017 अपाचे RTR 200 4V मॉडल

टीवीएस अपाचे RTR 200 4V

टीवीएस की नई बाइक में सिर्फ इंजन में बदलाव किया गया है इसके अलावा किसी भी तरह के बाहरी लुक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

जैसे जैसे बीएस 4 मानकों को लागू करने की तारीख नजदीक आ रही है बाइक बनाने वाली कंपनियां अपने अपने मॉडल्स का अपडेट वर्जन लॉन्च कर रहे हैं| इसके साथ ही ये भी कोशिश की जा रही है कि कुछ और ऐसे फीचर जोड़े जाएं ताकि यूथ को नया फील हो सके क्योंकि बाइक से सबसे ज्यादा यूथ् जुड़ा रहता है, इसलिए उनकी पसंद के हिसाब से इसे बनाया जा सके|

इसी क्रम में टीवीएस ने अपाचे RTR 200 4V को अपडेट के साथ लॉन्च किया, इसमें अनिवार्य मानकों का भी ध्यान रखा गया है. गौरतलब हो कि बीएस 4 मानकों का 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू किया जा रहा है|

टीवीएस की नई बाइक में सिर्फ इंजन में बदलाव किया गया है इसके अलावा किसी भी तरह के बाहरी लुक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. 2017 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में भी आॅटोमैटिक हेडलाइट आॅन का स्पेशल फीचर दिया गया है. यह इसे दूसरी बाइक से खास भी बना रहा है. हालांकि ये भी बीएस 4 मानकों को पूरा करने का एक हिस्सा है. इस तरह अब नई बाइक में हेडलाइट स्विच गेयर हैंडल बार से हटा दिया गया है|

पढ़ें – टीवीएस अकुला से जुड़ी सभी जानकारी

कीमत की बात करें तो 2017 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V अपाचे RTR 200 4V आपको मुंबई एक्स शोरूम प्राइस 97,800 में मिलेगी. वहीं अगर आप टीवीएस के रेमोरा रबर के टायर की जगह स्पोर्ट टायर लेते हैं तो यही बाइक आपको एक्स शोरूम प्राइस 1,06,000 रुपये में मिलेगी|

टीवीएस ने हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि वह कब तक एबीएस युक्त और फ्यूल इंजेक्टेड अपना टॉप मॉडल पेश करेगा| अभी तक ये कार्बयुरेटेड वर्जन ही बिक्री के लिए बाइक ला चुकी है. बजाज और यामाहा इस तकनीक के साथ अपना टॉप मॉडल पहले ही बाजार में ला चुके हैं|

Most Popular

To Top