बजाज

बजाज पल्सर एनएस200 की हुई वापसी, तीन नए रंगों में पेश

2017 Bajaj Pulsar NS200

2017 पल्सर एनएस 200 को तीन नए शेड्स में लॉन्च किया गया है जिसमें ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज वाइट और वाइल्ड रेड शामिल है।

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप मॉडल बजाज डोमिनार 400 और एक नई बाइक वी12 को बाज़ार में उतारा है। कंपनी ने इससे पहले BSIV इंजन के साथ 2017 अवेंजर क्रूज़र रेंज को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी मशहूर बाइक पल्सर एनएस200 को भारतीय बाज़ार में री-लॉन्च कर दिया है।

2017 बजाज पल्सर एनएस200 का सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी से है। आपको बता दें कि कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस200 की बिक्री 2015 में बंद कर दी थी। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक के प्रोडक्शन को आधिकारिक तौर पर बंद नहीं किया था।

96,453 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च हुई 2017 बजाज पल्सर एनएस 200 को तीन नए रंगों और बीएस 4 इंजन के साथ पेश किया गया है। हालांकि इंजन के पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं है, और ये अब भी 23 बीएचपी की अधिकतम पावर और 18.3 न्यूटन मीटर की अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स फिट किया गया है।

देखें – बजाज डोमिनार 400 की इमेज गैलरी

 

क्योंकि कंपनी पल्सर एनएस 200 को भारतीय बाज़ार से  बाहर भी बेचती है, इसके एक्सपोर्ट मॉडल को फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो इसे चलने में और रिफाइंड और फ्यूल एफिशिएंट बनाती है।  हालांकि ये मॉडल भारत में नहीं बेचा जायेगा।

2017 पल्सर एनएस 200 को तीन नए शेड्स में लॉन्च किया गया है जिसमें ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज वाइट और वाइल्ड रेड शामिल है। नए रंगों के साथ, इसमें नए कलर एक्सेंट्स, स्प्लिट सीट और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी ऑफर किये गए हैं।

Most Popular

To Top