कार न्यूज़

BMW 320d एडिशन स्पोर्ट 38.60 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च

BMW 320d एडिशन स्पोर्ट

BMW 320d एडिशन स्पोर्ट में 2-लीटर र्टिंनपावर टर्बो डीजल इंजन दिया है।

भारत में जब भी BMW सीरिज की कोई गाड़ी लॉन्च होती है तो पूरे आॅटो मार्केट में उसकी चर्चा होनी शुरू हो जाती है। इसी को देखते हुए कंपनी भी अपनी नई—नई गाड़ियां लॉन्च करती रहती है। अब BMW 3 सीरीज़ में कंपनी ने भारत में अपनी गाड़ियों की लिस्ट में एक और कार एड कर दी है – BMW 320d एडिशन स्पोर्ट जिसकी एक्सशोरूम कीमत 38.60 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी की 3 सीरीज़ और नई लॉन्च हुई 320d भारत में ही बनाई जाएंगी और इनकी मैन्युफैक्चरिंग BMW इंडिया के चेन्नई प्लांट में होगी। बता दें कि यह सिडान भारत की लगभग सभी डीलरशिप पर पहुंचा दी गई है।

कंपनी का दावा है कि BMW 320d एडिशन स्पोर्ट 3 सीरीज़ में स्पोर्टी और डायनामिक कैरेक्टर को बढ़ावा देगा। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट विक्रम पावा ने लॉन्चिंग पर कहा,’BMW 320d Edition Sport की लॉन्चिंग के साथ ही हमने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के संतुलित पोर्टफोलियो में एक कदम और बढ़ाया है। इसका ट्विनपावर टर्बो डीजल इंजन थ्रिलिग पावर डिलिवरी और बेहतरीन रेस्पॉन्स देता है। इससे रोड पर ड्राइव करने का सुखद अहसास बना रहता है। नई BMW 320d Edition Sport कार स्पॉर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिहाज से बेहतरीन कार है। जानें – 2017 BMW 5 सीरीज से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

BMW 320d एडिशन स्पोर्ट में कलर आॅप्शन
कंपनी ने इस कार को कई ड्राइविंग मोड्स के साथ बाजार में उतारा है, इनमें कम्फर्ट, ईको प्रो, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस शामिल हैं। नई BMW 320d एडिशन स्पॉर्ट ऐल्पाइन वाइन, ब्लैक सैफायर और मेडिटेरेनियन ब्लू कलर आॅप्शंस में अवेलबल है।

BMW 320d एडिशन स्पोर्ट का एक्सटीरियर
कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर में ग्रिल, हैडलैंप्स और बंपर पर हाईग्लॉस ब्लैक कलर दिया है. इस कार के केबिन में BMW ने आईड्राइव कंट्रोलर और 6.5-इंच कलर डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही सीडी ड्राइव, BMW ऐप्स, ब्ल्यूटेथ और यूएसबी/ऑक्स इन कनेक्टिविटी दी है. कार में पार्क डिस्टेंस कंट्रोल के साथ रियर व्यू कैमरा दिया गया है। पढ़े – 2018 BMW X3 का हुआ खुलासा

BMW 320d एडिशन स्पोर्ट का इंजन
कंपनी ने अपनी नई सिडान में भी BMW 3 सीरीज़ वाला 2-लीटर र्टिंनपावर टर्बो डीजल इंजन दिया है। 4-सिलेंडर वाला यह टर्बो डीजल इंजन 1750 से 2500 rpm पर 188 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस ऑयल बर्नर इंजन में कंपनी ने 8-स्पीड स्टैपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। महज़ 7.2 सेकंड में ही यह कार 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है।
BMW 320d एडिशन स्पोर्ट की माइलेज
इस कार के ट्रांसमिशन में स्टीयरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर लगा है जिससे इसकी ड्राइविंग और भी बेहतर हो जाती है। बता दें कि BMW ने दावा किया है कि इस कार का माइलेज 22.69 kmpl है जो इस तरह की कार के लिए बेहतरीन माइलेज कहा जा सकता है। देखें – 2018 BMW 8 सीरीज कांसेप्ट की तस्वीरें और डिटेल्स 

BMW 320d एडिशन स्पोर्ट के फीचर्स
इस नई कार में लॉन्च कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है। BMW 3 सीरीज कार में 6 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, रनफ्लैट टायर्स, इलेक्ट्रिक वीइकल इमोबिलाइज और क्रैश सेंसर आदि सिक्यॉरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर लिस्ट
6 एयर बैग्स
ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस
डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल
कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल
साइड इंपैक्ट प्रोटैक्शन
आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग
इमरजेंसी स्पार्क व्हील
इलैक्टॉनिक व्हीकल इमोबिलाइज़र
क्रैश सेंसर

Most Popular

To Top