डुकाटी

डुकाटी ने भारत में लॉन्च की स्क्रैमब्लर कैफे रेसर

डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर

डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद और कोच्चि में डुकाटी के डीलरशिप पर खरीद सकते हैं.

बाइक बनाने वाली इटैलियन कंपनी डुकाटी ने भारत में स्क्रैमब्लर कैफे रेसर को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 9.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और अब ये आपको देशभर के डुकाटी डीलरशिप पर मिल सकती है. आप डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद और कोच्चि में डुकाटी के डीलरशिप पर खरीद सकते हैं.

कंपनी ने इस बाइक को स्क्रैमब्लर ब्रैंड के डिजाइन और स्पोर्टी राइडिंग पॉजिशन के साथ लॉन्च किया है. डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर में कुछ खास फीचर दिए गए हैं जैसे एलुमीनियम क्लिप वाले हैंडलबार, रियर-व्यू मिरर, डुअल टेलपाइप्स के साथ टेरीमिग्नॉनी एग्जॉस्ट, ब्लैक एनोड किए गए एल्यूमिनियम कवर और पैसेंजर सेक्शन के लिए सीट. पढ़े – डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड बाइक से जुड़ी सभी डिटेल्स 

डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर फोटो गैलरी 

डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर में पिरेली डायब्लो रोसो 2 टायर्स के साथ एलुमीनियम 17 इंच व्हील्स दिए गए हैं. बाइक में ब्रेम्बो ब्रेकिंग सिस्टम अटैच किया गया है जो बॉश 9.1एमपी एबीएस और प्रेशर सेंसर के साथ दिया गया है. बाइक में ट्रू स्पोर्ट बाइक ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए रेडियल-टाइप फ्रंट ब्रेक पंप दिया गया है. जानें – किसने खरीदी 1.12 करोड़ रुपये की डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा बाइक

डुकाटी स्क्रैमब्लर कैफे रेसर ब्लैक फ्रेम के साथ ब्लैक कॉफी कलर में मिल रही है. इसके अलावा इसमें गोल्ड व्हील्स दिए गए हैं. इंजन पावर की बात करें तो डुकाटी स्कैब्लर कैफे रेसर में एयर एंड ऑयल-कूल्ड यूरो 4 मानकों से लैस 803 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है. इस इंजन से 8,250आरपीएम पर 73एचपी की पावर जेनरेट होती है जबकि 5750आरपीएम पर 67एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है.

Most Popular

To Top