बजाज

बजाज वी12 (125cc) बाइक हुई देश में लॉन्च, कीमत 56,283 रुपये

बजाज V12 125cc

बजाज वी12 में 124सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 10.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 10.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

जनवरी 4, 2016 – वी15 को मिले जबरदस्त रिस्पांस से उत्साहित होकर, बजाज ऑटो ने अपनी वी रेंज में नई 125सीसी की वी12 को पेश किया है। बजाज वी12 की कीमत 56,283 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है गई है। इस बाइक को प्रोडक्ट लाइन-अप में बजाज वी15 के नीचे रखा गया है। गौरलतब है कि बजाज वी15 को मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था और इस बाइक को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। बजाज वी15 के अब तक 1.6 लाख यूनिट बिक चुके हैं।

बजाज वी12 का मुकाबला होंडा सीबी शाइन और हीरो ग्लैमर से होगा। इस बाइक में 124सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 10.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 10.8Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाएगा। बाइक से जुड़ी ज्यादा जानकारी आधाकारिक लॉन्च के वक्त ही मिल पाएगी।

पढ़ें – ये होगी बजाज वी रेंज की सबसे ताक़तवर मोटरसाइकिल

गौरतलब है कि बजाज वी सीरीज़ की बाइक को एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के मेटल से तैयार किया गया है। बजाज वी12 में भी कंपनी आईएनएस विक्रांत के मेटल का इस्तेमाल कर रही है। आईएनएस विक्रांत भारत का एक मशहूर एयरक्राफ्ट कैरियर था जिसने कई युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज ऑटो वी रेंज में एक 220cc के मॉडल को भी लॉन्च कर सकता है, जो पल्सर 220 के प्लेटफार्म पर बना  होगा। प्लेटफॉर्म के साथ साथ वी22 पल्सर 220 के इंजन को भी इस्तेमाल कर सकता है।

पढ़ें इनके बारें में  – 2017 बजाज पल्सर 150cc2017 बजाज पल्सर 180 । बजाज चेतक

Most Popular

To Top