बजाज

बजाज ने लॉन्च की पल्सर की नई रेंज, जानें कीमत और खासियत

नई 2017 बजाज पल्सर रेंज

2017 बजाज पल्सर रेंज में नए ग्राफिक्स के साथ साथ मेकैनिकल अपडेट्स भी किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव बाइक की इंजन में किया गया है।

बजाज ऑटो ने 2017 पल्सर रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस रेंज में 2017 पल्सर 180, 2017 पल्सर 150 और 2017 पल्सर 135एलएस शामिल है। इन तीनों मोटरसाइकिल में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने नई पल्सर रेंज की कीमतों में भी इज़ाफा किया है। 2017 बजाज पल्सर 135एलएस और 2017 बजाज पल्सर 180 में BS-IV इंजन लगाया गया है।

2017 बजाज पल्सर 180 को नए कलर स्कीम और आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स के साथ उतारा गया है। वहीं, इंजन की बात करें तो इसमें सिवाय BS-IV इंजन के कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 178.6 सीसी, DTS-i एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 17.02 पीएस का पावर और 14.22Nm का टॉर्क देता है। पल्सर 180 में अब रियर डिस्क ब्रेक लगा होगा। बाइक में लगे इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लू-बैकलाइट एल्युमीनेशन लगा है जैसा हमें बजाज पल्सर 220एफ में देखने को मिलता है। 2017 बजाज पल्सर 180 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,545 रुपये रखी गई है जो मौजूदा मॉडल से करीब 3,000 रुपये ज्यादा है।

2017 बजाज पल्सर 150 में 149सीसी, 4-स्ट्रोक, DTS-i एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 15.06 पीएस का पावर और 12.5Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक कलर स्कीम में भी उपलब्ध होगी जिसमें आकर्षक ग्राफिक्स लगाए गए हैं। 2017 बजाज पल्सर 150 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 73,413 रुपये रखी गई है जो मौजूदा मॉडल से 800 रुपये ज्यादा है।

201 बजाज पल्सर 135एलएस अब सिंगल-सीट लेआउट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल के साथ आएगी। पहले इस बाइक में स्प्लिट सीट और स्प्लिट ग्रैब रेल लगा होता था। बाइक के एग्जहॉस्ट में मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है। बाइक में 134.66सीसी इंजन लगा है जो 13.56पीएस का पावर और 11.4Nm का टॉर्क देता है। 2017 बजाज पल्सर 135एलएस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,178 रुपये रखी गई है जो मौजूदा मॉडल से 2,000 रुपये ज्यादा है।

Most Popular

To Top