कार न्यूज़

सुजुकी की जिम्नी भारत में मारुति जिप्सी के तौर पर लॉन्च होगी

नई मारुति जिप्सी

नई मारुति जिप्सी की अनुमानित कीमत 6.5 लाख से 9 लाख के बीच हो सकती है.

हमने आपको हाल ही में बताया कि सुजुकी 2017 टोक्यो आॅटो सैलून में न्यू जेनरेशन जिम्नी एसयूवी को दुनिया के सामने पेश करेगी. ये भी उम्मीद है कि ये एसयूवी भारतीय बजार में भी एंट्री करेगी. ऐसा लग रहा है कि तमाम इंटरनेशनल ब्रांड के लिए भारत कारों के आयात का हब बनने वाला है. अब अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजुकी अपना ये मॉडल भारत में नई मारुति जिप्सी 2018 के तौर पर लॉन्च करेगी. जापानी आॅटो कंपनी वैसे तो ग्लोबल मार्केट के लिए 2 डोर और शॉर्ट व्हील वर्जन इस एसयूवी का पेश करेगी लेकिन भारतीय मॉडल में व्हीलबेस बड़ा और 4 डोर मॉडल होगा. पढ़े इनके बारे में – नई मारुति स्विफ्ट स्पोर्टनई-जनरेशन मारुति आल्टो

मारुति एक बार फिर जिप्सी ब्रांड को भारतीय बाजार में कैश कराना चाहती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नया मॉडल सुजुकी के नए जेनरेशन प्लेटफार्म पर आधारित होगा, जो पहले कभी नहीं किया गया. नई मारुति जिप्सी को बॉडी आॅन फ्रेम आर्किटेक्चर पर विकसित किया जाएगा.

नई मारुति जिप्सी फोटो गैलरी 

नई मारुति जिप्सी एसयूवी में स्क्वायर व्हील आर्क्स, बड़े एलॉय व्हील्स और पीछे का प्रोफाइल भी स्पोर्टी रखा गया है. जो खुफिया तस्वीरें इस एसयूवी की सामने आईं हैं उससे देख कर यही लग रहा है कि ये एसयूवी मर्सिडीज जी क्लास और लैंड रोवर डिफेंडर का छोटा वर्जन होगा. एसयूवी के अंदर रेट्रो मॉडर्न डिजाइन दिए जाने की संभावना है. इसमें डैशबोर्ड बिल्कुल नया होगा जिसमें नया एसी वेंट्स, स्टेयरिंग व्हील और नए बटन होंगे. टॉप एंड मॉडल में सुजुकी का स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो के साथ होगा. जानें – क्या बदलाव होंगे नई मारुति सुजुकी सियाज़ में 

भारत में नई मारुति जिप्सी एसयूवी में इंजन कंफीग्रेशन की बात करें तो ये 1.0- लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ होगा जो बलेनो आरएस में लगाया गया था. कंपनी नया इंजन 1.5 लीटर M15 पेट्रोल इंजन भी इसमें इस्तेमाल कर सकती है जो आने वाली कारें सियाज और एस—क्रॉस में भी इस्तेमाल होंगी. भारत में नई जिप्सी का मुकाबला महिंद्रा की थार और महिंद्रा बोलेरो से होगा. पढ़े – मारुति सुजुकी वैगनआर 7 सीटर हो सकता है भारत में लॉन्च

नई मारुति जिप्सी के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 6.5 लाख से 9 लाख के बीच होगी. भारत में ये मॉडल 2018 दिल्ली आॅटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. जबकि लॉन्चिंग के बारे में कहा जा रहा है कि 2018 की अगली छमाही या 2019 की शुरुआत में हो सकती है.

Most Popular

To Top