कार न्यूज़

मारुति सुजुकी सियाज के 1.5 डीजल इंजन के सफल टेस्ट की अफवाह

नई मारुति सियाज़ 2018

नई मारुति सियाज़ 2018 फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए जाएंगे जिसमें सनरूफ भी शामिल है।

मारुति सुजुकी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने मारुति सुजुकी सियाज की सफल टेस्टिंग कर दी है। इस सिडान कार में कंपनी ने 1.5 डीजल इंजन दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार में plonk larger इंजन लगाने की तैयारी कर रही है जो कि मार्केट में इस सेगमेंट की कारों से कड़ी टक्कर देने में उसकी मदद करेगा। अभी मार्केट में मौजूद सियाज का पेट्रोल संस्करण 1.4 लीटर इंजिन चर्निंग 91 हार्स पॉवर के साथ 130nm का टॉर्क देता है। जबकि दूसरी ओर नई सियाज की डीजल वैरायटी 1.3 लीटर इंजन 4 सिलेंडर, 89 हार्स पॉवर और 200nm का टॉर्क देता है। इसका डीजल वर्जन SHVS से लैस है। कार का पेट्रोल इंजन दो ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जाएगी, जबकि डीजल इंजिन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन के साथ होगा। उम्मीद है कि कार का पेट्रोल वर्जन 18-19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक लोग इसके डीजल इंजन से खुश नहीं हैं, क्योंकि इसमें 1.3-litre डीजल इंजल है जो कि काफी पुराना और आउटडेटेड है। यही नहीं 89 हार्स पॉवर और 200nm का टॉर्क से भी लोगों को शिकायत है। इसलिए इस शिकायत को देखते हुए कंपनी ने डीजल इंजन को रिप्लेस करने का फैसला किया है और अब कंपनी इसे 1.3-litre से बदलकर 1.5-litre यूनिट कर देगी। हालांकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। 1.5-litre यूनिट को पावरफुल बनाने के लिए मारुति सुजुकी इसके 1.5-litre पेट्रोल मिल पर भी काम कर रही है। यह इंजन मौजूदा मॉडल के 1.4 लीटर यूनिट को रिप्लेस करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पावरफुल इंजन को कंपनी सियाज 2018 के जरिए लॉन्च करेगी।

नई मारुति सियाज़ 2018 फेसलिफ्ट स्पाई तस्वीरें 

कंरट मॉडल के फीचर की बात करें तो इस यह फ्रंट ग्रिल नए बम्पर फीचर के साथ लैस है। हेडलैम्प एलइडी डेलाइट के साथ दिए गए हैं। जबकि नई सियाज में यह सभी फीचर होंगे लेकिन कुछ बदलाव होने की भी खबर है। नई सियाज के फीचर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कारप्ले और ऑटो कम्पेटिबिलिटी से लैस हो सकते हैं। इसके सभी वैरिएंट के सेफ्टी फीचर ड्यूल फ्रांट एयरबैग और एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम से लैस होंगे। हालांकि मैकैनिकल डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया है। पढ़ें – 2017 मारुति सुजुकी स्विफ्ट से जुड़ी सभी जानकारी

नई मारुति सियाज़ 2018

फ़ीचर्स

नई मारुति सियाज़ 2018 फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में नया फ्रंट ग्रिल, स्मोक्ड LED हेडलैंप लगाया जाएगा। कार के डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में कंफर्ट और सेफ्टी का खास ख्याल रखा जाएगा। कार में स्मार्टरप्ले टचस्क्रीन सिस्टम, एप्पल कारप्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, लेदर सीट और नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स लगे होंगे। इसके सभी वैरिएंट के सेफ्टी फीचर ड्यूल फ्रांट एयरबैग और एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम से लैस होंगे। हालांकि मैकैनिकल डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया है। पढ़े – नेक्स्ट जेनरेशन मारुति आल्टो ज़ल्द होगी भारत में लॉन्च

इंजन

2018 मारुति सुजुकी सियाज़ में 1.3-लीटर DDiS 200 SHVS इजंन लगा होगा। इसके अलावा ये कार नए 1.5-लीटर M15 पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है। कार की डीज़ल इंजन 88.5 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। वहीं, नया पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 133Nm का टॉर्क देगा। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। दावे के मुताबिक सियाज़ SHVS 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। उम्मीद है कि कार का पेट्रोल वर्जन 18-19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

2018 मारुति सुजुकी सियाज़ की कीमत 

अनुमान के मुताबिक कंपनी नई मारुति सियाज़ 2018 की कीमत भी आकर्षक होगी। बताया जा रहा है कि ये कार मौजूदा मॉडल से 50,000 से 60,000 रुपये महंगी होगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज़ के मौजूदा मॉडल की कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।  कुल मिलाकर साल 2018 में लॉन्च होने वाली यह नई सियाज अपने प्रतिद्वंदी होंडा सिटी, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड को कड़ी टक्कर देने जा रही है। फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

Image Source & Story Source

Most Popular

To Top