कार न्यूज़

हुंडई वरना के लिए भारत में हाई डिमांड, 7 दिन में 7000 बुकिंग

2017 Hyundai Verna India front

कंपनी नई वरना के पहले 10 हजार ग्राहकों को दिवाली से पहले ही कार डिलिवर कर देगी।

अभी सिर्फ एक ही हफ्ता हुआ है जब हुंडई इंडिया ने अपनी पॉपुलर सेडान वरना नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया है. दक्षिण कोरियाई आॅटो कंपनी को इस कार को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने लगा है. अभी तक कंपनी के पास नई कार को लेकर 7000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है जबकि 70000 कस्टर्म इसको लेकर पूछताछ करने आ चुके हैं. कंपनी ये भी घोषणा कर चुकी है कि पहले 10 हजार ग्राहकों को कंपनी ये कार दिवाली से पहले ही उनको डिलिवर कर देंगे.

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नेक्स्ट जेनरेशन वरना 22 अगस्त 2017 को पेश की गई थी और तब से लेकर अभी तक 70,000 से अधिक ग्राहक इस कार को लेकर पूछताछ करने आ चुके हैं. फोटो गैलरी – नई हुंडई वरना की एक्टीरियर और इंटीरियर डिटेल्स्

नई वरना का वीडियो रिव्यु

एचएमआईएल के सीईओ वाईके कू ने जानकारी दी कि, ‘नेक्स्ट जेनरेशन वरना के लिए बुकिंग उम्मीद और मासिक लक्ष्य से तकरीबन दोगुना ज्यादा आ चुका है.’ कंपनी की ओर से ये भी घोषणा की गई है कि पहले 20,000 ग्राहकों को हुंंडई की नई वरना 7.99 लाख रुपए और 12.61 लाख रुपए (दिल्ली शोरूम) में दी जाएगी. जानिए – क्या हैं खूबियां नई हुंडई क्रेटा में 

फोटो गैलरी 

नई वरना पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ भारतीय बाजार में आ रही है. पेट्रोल यूनिट 1.6 लीटर और डीजल यूनिट 1.6 लीटर इंजन के साथ पेश की गई है. पेट्रोल कार 121बीएचपी की पावर और 155एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है जबकि डीजल कार से 126बीएचपी की पावर और 260एनएम टॅार्क उत्पन्न करती है. नई वर्ना को अपने सेगमेंट में मारुति सुजकी सियाज और होंडा सिटी से कड़ी टक्कर मिलेगी. देखें – हुंडई कोना कॉम्पैक्ट SUV की तस्वीरें और डिटेल्स

नई वरना में 6 एयरबैग्स,कोर्निंग लैम्प्स, फ्रंट प्रॉजेक्टर फोग लैम्प्स,ABS, EBD के साथ तमाम एडवांस फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा कार में इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक की सुविधा भी दी गई है. हुंडई सेडान की नेक्स्ट जेनरेशन ये कार कंपनी ने बिल्कुल नए प्लेटफार्म के2 पर तैयार किया गया है जोकि न्यू हुंडई अलांत्रा के नीचे अंडरपिन की गई है.

Most Popular

To Top