कार न्यूज़

दीवाली पर डेब्यू करेगी ‘ड्रैगन’ फैमिली के पेट्रोल इंजन पर बनी ईकोस्पोर्ट

2017 Ford EcoSport India SUV

नई ‘ड्रैगन’ फैमिली के पेट्रोल इंजन का निर्माण फोर्ड इंडिया के सानंद प्लांट में निर्माण किया जाएगा।

अमेरिकी ऑटोमेकर फोर्ड भारत में ईकोस्पोर्ट का नया रूप शुरू करने के लिए तैयार है और कंपनी ने अपनी नई ‘ड्रैगन’ फैमिली के पेट्रोल इंजन के लिए बतौर प्रॉडक्शन हब भारत को ही चुना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नये इंजन के साथ जो पहला मॉडल आएगा वह फोर्ड इकोस्पॉर्ट का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। फोर्ड अपनी इस इकोस्पॉर्ट फेसलिफ्ट वर्जन को अक्टूबर यानी कि दीवाली में लॉन्च करेगी। खबरों के मुताबिक फोर्ड आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कर देगी।

भारत में, ड्रैगन सीरीज में1.5 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल होंगे। 1.5-लीटर तीन सिलेंडर इंजन 120 बीएचपी का पावर आउटपुट देगा और इसे नया रूप इकोस्पोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो इन्हीं इंजनों को 2019 तक B563 प्लैटफॉर्म पर बनने वाली फोर्ड की हैचबैक और सिडान कारों में लगाया जाएगा। 1.2 लीटर इंजन को फोर्ड फिगो और एस्पायर जैसी छोटी कारों में लगाकर इन्हें अपग्रेड किया जा सकता है। देखें – 2018 फोर्ड फिगो की पहली तस्वीरें 

नई फोर्ड इकोस्पॉर्ट की तस्वीरें 

फोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर ‘ड्रैगन’ फैमिली की रिलीज डेट और स्पेसिफेशन को रिलीज नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, नई ड्रैगन फैमिली के इंजन भविष्य के एमिशन नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए डिजायन किए जा रहे हैं। इसमें इंटीग्रेटेड एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड, हाइड्रोडाइनैमिक बियरिंग्स से लैस रॉकर शैफ्ट, एक वैरिएबल आॅयल पंप और डुअल वॉल्व इंडिपेंडेंट वाल्व कंट्रोल दिया जएगा। पढ़े – फोर्ड लॉन्च करेगा नई प्रीमियम हैचबैक

अल्युमिनियम से बनने वाले ये सभी इंजन सिग्मा 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजनों के मुकाबले 10 फीसदी हल्के हो सकते हैं। इन इंजनों को भारत में बनाने पर आने वाली लागत के हिसाब से ही फोर्ड इकोस्पॉर्ट कार के अपडेटेड वर्जन की कीमत तय करने में मदद करेगा। इन सभी का निर्माण फोर्ड इंडिया के सानंद प्लांट में निर्माण किया जाएगा। हाई तकनीक और अच्छी जगह पर बन रहे ड्रैगन परिवार के इंजन कार को अच्छा परफॉर्मेंस देगा और अच्छे कीमत पर भी मिलेगा।

Most Popular

To Top