कार न्यूज़

10 अक्टूबर 2017 को लॉन्च् होगी फॉक्सवैगन की पसाट

New Volkswagen Passat India

नई फॉक्सवैगन पसाट में फ्रंट लुक को काफी बदला गया है, इसमें एलईडी हेडलैंप लगाया गया है.

फॉक्सवैगन ने भारत में कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रही है। उनका यह प्रोडक्ट पसाट है और उससे भी ज्यादा दिलचस्प खबर है कि अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्टूबर 2017 को फॉक्सवैगन पसाट लॉन्च होगी।

आपको बता दें कि पहली बार पसाट का ग्लोबल डेब्यू पेरिस मोटर शो में हुआ था। पसाट के बारे में आपको बता दें कि कंपनी ने इसे MQB प्लेटफॉर्म पर बनाया है। उसी के साथ टिगुवान SUV के बाद यह फॉक्सवैगन का दूसरा बड़ा लॉन्च होगा। देखें – फॉक्सवेगन T-रॉक SUV की तस्वीरें और डिटेल्स

फोटो गैलरी 

कंपनी के मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा सुपर्ब, ऑक्टाविया और कोडिएक एसयूवी भी बनी है। नई पैसेट परफॉर्मेंस, दक्षता, लग्जरी और सुरक्षा फीचर का एक मिला जुला कॉम्बिनेशन होगा।

डिजायन के बारे में बात करें तो फाक्सवैगन की पसाट को शार्पर डिजायन लैग्वेंज दिया गया है ।इसका पूरा डिजायन यदि आप देखेंगे तो समझ जाएंगे कि इसमें भी कंपनी ने अपनी फॉक्सवैगन फैमिली का ध्यान रखा है। इसमें आपको वाइड ट्रिपल स्लैट ​ग्रिल, एलईडी हैडलैप्स मिलेगा जो कि सिग्नेचर DRLs और डायनेमिक लाइट एस्सिट फीचर के साथ होगा। जानें – फॉक्सवैगन T-ट्रेक SUV से जुड़ी सभी डिटेल्स 

ओवर आॅल डिजायन की बात करें तो यह क्लटर फ्री कार पहले से ज्यादा बड़ी दिख रही है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि नई पसाट पहली से 2 mm छोटी है, लेकिन इसका व्हीलबैस 79 mm लंबा है। डायमेंशन की बात करें तो नई पसाट की बूट कैपसिटी को 26 लीटर तक बढ़ाया गया है यानी कि अब कार के अंदर आपको कुल 586 लीटर का रूम तैयार मिलेगा। जानें – फॉक्सवैगन टिगुआन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

कार के इंजन की बात करें तो फॉक्सवैगन पसाट में 2.0 लीटर का TDI इंजन होगा जो अधिकतम 174 bhp का पावर जेनरेट करेगा। इसके साथ कंपनी ने इसमें 6-स्पीड DSG आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स को अटैच किया जाएगा। यह नई सेडान होंडा एकॉर्ड, स्कोडा शानदार और टोयोटा केमरी को मार्केट में टक्कर देगी।

Most Popular

To Top