कार न्यूज़

टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट एडिशन को मिला अपडेट

Toyota Innova Crysta Touring Sport edition

टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट में इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

जापान की कार निर्माता कम्पनी टोयोटा ने अपनी पॉपुलर MPV इनोवा टूरिंग स्पोर्ट मॉडल को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने अपडेटेड मॉडल की कीमत 19.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कार में सबसे बड़ा अपडेट ये है कि इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। नया 6-स्पीड गियरबॉक्स सिर्फ डीजल वैरिएंट के साथ ही मिलेगा।

अभी तक इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा रहा था। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स कंपनी के इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन तकनीक के साथ आएगा। इसे कार में 2.4 लीटर जीडी, VNT इंटरकूलर डीजल इंजन दिया गया है। यह 148 bhp की पावर और 343 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जानें – टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD स्पोर्टिवो एडिशन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

फोटो गैलरी 

टोयोटा की इस कार के साथ 5 स्पीड मुनअल ट्रांसमिशन केवल पेट्रोल वर्जन के साथ ही आएगा, जबकि 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों वर्जन के साथ विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा। अपडेटेड इनोवा टूरिंग स्पोर्ट एडिशन इसी महीने डीलरशिप तक पहुंच सकती है। हालांकि ऐसी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पढ़े – नई टोयोटा यारिस होगी भारत में भी लॉन्च 

कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलईडी फॉगलैंप, फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। हालांकि पुरानी कार में 16 एंच के एलॉय व्हील थे, जबकि नए वर्जन में 17-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डीजल मैनुअल वैरिएंट में हिल-स्टार्ट असिस्ट, 3 एयरबैग, एबीएस, स्टेबलिटी कंट्रोल, बैक मॉनिटर दिया गया.

Most Popular

To Top