कार न्यूज़

फॉक्सवैगन टिगुआन SUV लॉन्च, कीमत 27.98 लाख से शुरू

फॉक्सवैगन टिगुआन

फॉक्सवैगन टिगुआन के दो वैरिएंट उपलब्ध हैं – कंफर्टलाइन और हाईलाइन – जिनकी कीमत क्रमशः 27.98 और 31.38 लाख रुपए (एक्सशोरूम-दिल्ली) है।

टिगुआन एसयूवी फॉक्सवैगन की पहली एसयूवी है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। इसे कंपनी ने 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। ये फॉक्सवेगन के वर्सेटाइल प्लेटफार्म एमक्यूबी पर बेस्ड है। इस नए प्लेटफॉर्म पर तैयार होने की वजह से ये गाड़ी मौजूदा ग्लोबल मॉडल की तुलना में 50 किलोग्राम हल्की है। ये मॉडल टोयोटा फॉर्चुनर, फोर्ड एंडेवर और इसुजु एमयू एक्स को चुनौती देगा। जानते हैं फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर –

फॉक्सवैगन टिगुआन की कीमत 
कंपनी इसे सिर्फ डीजल मॉडल में ही उपलब्ध करा रही है। इसमें 2 लीटर TDI इंजन लगाया गया है जिसकी ताकत 141 बीएचपी और टॉर्क 340 एनएम है। ये टर्बोचाज्र्ड, 4 सिलिंडर ऑयल बर्नर इंजन 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इसके दो वैरिएंट उपलब्ध हैं। पहला कंफर्टलाइन 2.0 टीडीआई डीएसजी जिसका एक्सशोरूम प्राइस 27.98 (दिल्ली) लाख रुपए है। दूसरे वैरिएंट हाईलाइन 2.0 टीडीआई डीएसजी की कीमत 31.38 लाख रुपए (एक्सशोरूम-दिल्ली) है। देखें – 2018 फॉक्सवेगन पोलो की तस्वीरें और डिटेल्स 

2017 Volkswagen Tiguan rear side

फॉक्सवैगन टिगुआन डिजाइन
इसकी डिजाइन की बात करें तो इसका लुक काफी एगे्रसिव एसयूवी जैसा है। जो भारतीय खरीदारों को काफी पसंद आएगा। इसकी डिजाइन कुछ हद तक फॉक्सवेगन की पिछली कारों जैसे गोल्फ से मिलती जुलती है। ये सेकंड जेनरेशन कार अपने पिछले मॉडल से ६० एमएम लंबी, ३० एमएम अधिक चौड़ी है। ये ऑन और ऑफ रोड दोनों कंडिशन के लिए परफेक्ट है।

अगर आप इसे ऑफ रोड पर ले जाना चाहते हैं तो इसमें मौजूद 4 मोशन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो बेहतर राइड का अनुभव कराएगा। ये एडब्लूडी सिस्टम दोनों वैरिएंट्स में मौजूद है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, फॉग लैंप, टेललाइट, 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पढ़ें – अगले 2 साल में भारत में लॉन्च होंगे ये 8 फैमिली एसयूवी मॉडल्स

फॉक्सवैगन टिगुआन डायमेंशन
इसकी डायमेंशन की बात करें तो ये 4,486 एमएम लंबी, 1,839 एमएम चौड़ी और ऊंचाई 1,672 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 149 एमएम और व्हीलबेस 1,672 एमएम है।

2017 Volkswagen Tiguan side profile

फॉक्सवैगन टिगुआन फीचर्स

इसके अलावा इस 5-सीटर कार के केबिन में भी कई खास फीचर देखने को मिलेंगे। जैसे इसके डैशबौर्ड में कई खूबियां हैं। कंफर्टलाइन वैरिएंट में 17 इंच व्हील अलॉय व्हील लगे है और हाइलाइन वैरिएंट 18 इंच व्हील के साथ उपलब्ध है. इ इसके अलावा इसके थ्री-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील से म्यूजिक और टेलीफोन को भी कंट्रोल किया जा सकता है। सेंटर कंसोल में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसमें नेविगेशन फीचर है। एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक सपोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। साथ ही पैनोरमा रूफ, इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट, डार्क ग्रिड इंसर्ट डेशबोर्ड देखने को मिलेगा। पढ़े – फॉक्सवैगन ने किया T-ROC एसयूवी का टीजर वीडियो लॉन्च

चुनौती की तैयारी

भारत में फॉक्सवैगन टिगुआन का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, शेव्रोले ट्रेलब्लेज़र और ह्युंडई सैंटा फे जैसी गाड़ियों से होगा।

Most Popular

To Top